कानपुरः आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में जीत के लिए सपा ने भी कमर कस ली है. इसी कड़ी में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कानपुर के गंगा तट जाजमऊ से मंगलवार को चुनावी शंखनाद करने निकल रहे हैं. वह विजय रथ पर सवार होकर घाटमपुर होते हुए हमीरपुर जाएंगे. 13 अक्टूबर को यह यात्रा हमीरपुर से जालौन होकर कानपुर देहात पहुंचेगी.
अखिलेश की रथ यात्रा के लिए कानपुर में सोमवार को तैयारियां होती रहीं. सपा नेता जगह-जगह अखिलेश का स्वागत करने की तैयारी करते रहे. वहीं, घाटमपुर में भी रथयात्रा की तैयारियां होतीं रहीं. घाटमपुर तहसील के रामपुर मोड़ के पास स्थित ग्राउंड में समाजवादी पार्टी के नेताओ व कार्यकर्ताओं ने रथयात्रा के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां कीं. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस रथयात्रा में बड़ी तादाद में जनता जुटेगी.
ये भी पढ़ेंः चाचा-भतीजे दिखाएंगे अपनी सियासी ताकत, अखिलेश ने पिता मुलायम का लिया आशीर्वाद
ग्राउंड के चारों ओर होर्डिंग लगा दी गई है. बताया गया कि ग्राउंड पर अखिलेश यादव जनता से सीधे रूबरू होंगे. साथ ही सपा की पिछली सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाएंगे. इसके साथ ही वह भाजपा सरकार की कार्यशैली को लेकर सवाल भी उठाएंगे. सपा कार्यकर्ता शैलू सोनकर ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का विजय रथ एक नया परिवर्तन लाएगा. उसने कहा कि आगामी चुनाव में किसानों की बदहाली, बेरोजगारी, महंगाई समेत कई मुद्दे होंगे. उधर, कई प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे.