कानपुर : क्रिकेटर कुलदीप यादव का वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में चयन होने के बाद मंगलवार को वह कानपुर पहुंचे. यहां उन्होंने माता-पिता के साथ अपने कोच कपिल देव पांडेय का आशीर्वाद लिया. अपने गुरु को सरप्राइज देने के लिए चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप रोवर्स ग्राउंड पहुंचे. जहां मौजूद खिलाड़ियों ने उनका जोरदार स्वागत किया.
कुलदीप यादव कानपुर महानगर के रहने वाले हैं. उनका पूरा परिवार कानपुर में रहता है. कुलदीप यादव के क्रिकेट वर्ल्ड कप टीम में चयन होने से उनका परिवार और मोहल्ला ही नहीं बल्कि पूरे शहर में खुशी की लहर है. जैसे ही कुलदीप यादव कानपुर की धरती पर पहुंचे तो वो अपने प्रिय खेल मैदान रोवर्स ग्राउंड और गुरु से दूर नहीं रह पाए. वह अपने गुरु से मिलने पहुंच गए, जहां खिलाड़ियों ने उनका जोरदार स्वागत किया.
भारतीय विश्व कप क्रिकेट टीम में कुलदीप यादव ने जगह बना कर न सिर्फ कानपुर शहर का नाम रोशन किया है बल्कि देश का नाम भी गौरवान्वित किया है. कानपुर महानगर के लिए एक और गौरव की बात यह है कि कुलदीप यादव कानपुर महानगर के पहले ऐसे खिलाड़ी है जो क्रिकेट वर्ल्ड कप खेलेंगे.