कानपुरः आखिर 20 साल बाद पौराणिक नगरी बिठूर के लिए मेमू चलने लगी. लखनऊ में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के वर्चुअली हरी झंडी दिखाते ही यह मेमू बिठूर के लिए चल पड़ी. कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर सांसद सत्यदेव पचौरी, कानपुर देहात के सांसद देवेंद्र सिंह भोले, विधायक सुरेंद्र मैथानी, एमएलसी अरुण पाठक के साथ सीटीएम हिमांशु शेखर उपाध्याय और रेलवे कर्मचारी मौजूद रहे.
दरअसल, 2001 में बिठूर जाने वाली ट्रेन को बंद कर दिया गया था. तभी से बिठूर से ट्रेन शुरू किए जाने की मांग हो रही थी. मंधना से बिठूर के बीच छोटी लाइन थी. पहले यहां पर आमान परिवर्तन कर बड़ी लाइन का काम शुरू कराया गया था, जिसको तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने छोटी लाइन को बड़ी लाइन में परिवर्तन कराने का फैसला लिया था. यहां की 8 किलोमीटर तक लाइन का विद्युतीकरण किया गया था.
लखनऊ में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने वर्चुअली इस मेमू का शुभारंभ किया. इसके बाद बिठूर के साथ ही कानपुर की जनता को काफी राहत मिल गई.
ये भी पढ़ेंः लखीमपुर खीरी हिंसा : एसआईटी ने 12 किसानों को समन जारी किया
ये रहा पूरा शेड्यूल
- कानपुर सेंट्रल स्टेशन से मेमो ट्रेन सुबह 9:10 और दोपहर 2ः30 बजे चलेगी.
- पहली मेमू बिठूर स्टेशन पर 10:15 बजे पहुंचेगी.
- बिठूर से यही ट्रेन 10:45 बजे चलेगी.
- दोपहर 12:00 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर पहुंचेगी.
- बिठूर के ब्रह्मावर्त रेलवे स्टेशन से मेमू सुबह 10:45 बजे और शाम 5:05 बजे चलेगी.
ये रहे स्टेशन जहां रुकेगी
कानपुर से बिठूर
- कानपुर सेंट्रल से सुबह 9:10 बजे रवानगी.
- अनवरगंज में सुबह 9:21 बजे
- रावतपुर में सुबह 9:27 बजे
- कल्याणपुर स्टेशन पर सुबह 9:34 बजे
- मंधना सुबह 9:46 बजे
- ब्रह्मावर्त स्टेशन पर सुबह 10:15 बजे पहुंचेगी.
बिठूर से कानपुर
- ब्रह्मावर्त से सुबह 10:45 बजे छूटेगी.
- मंधना सुबह 10:55 बजे
- कल्याणपुर सुबह 11:03 बजे
- रावतपुर सुबह 11:14 बजे
- अनवरगंज सुबह 11:38 बजे
- कानपुर सेंट्रल दोपहर 12 बजे पहुंचेगी.
( सभी स्टेशनों पर एक-एक मिनट का ठहराव होगा)
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप