ETV Bharat / state

एडीआरएम ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन का किया निरीक्षण, जीआरपी को फटकारा - kanpur latest news

उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के अपर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग अग्रवाल ने शुक्रवार को कानपुर सेंट्रल स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान लापरवाही पाए जाने पर जीआरपी, आरपीएफ सहित रेलवे पुलिस बल को फटकार लगाई.

कानपुर सेंट्रल स्टेशन का निरीक्षण.
कानपुर सेंट्रल स्टेशन का निरीक्षण.
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 10:47 PM IST

कानपुर : उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के अपर मंडल रेल प्रबंधक (एडीआरएम) अनुराग अग्रवाल ने शुक्रवार को कानपुर सेंट्रल स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कई जगह उत्तम कार्य देख उन्होंने अधिकारियों की पीठ थपथपाई. वहीं लापरवाही पाए जाने पर जीआरपी, आरपीएफ सहित रेलवे पुलिस बल को फटकार भी लगाई. निरीक्षण के दौरान जिले के कई अधिकारी मौजूद रहे.

सूखे-गीले कूड़े को अलग-अलग रखने के निर्देश

एडीआरएम अनुराग अग्रवाल ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर फूड प्लाजा का निरीक्षण किया. निरीक्षण में यहां सबकुछ ठीक पाया गया. एडीआरएम ने यहां इकट्ठा होने वाले कूड़े को सूखे तथा गीले के रूप में पहचान कर अलग-अलग निस्तारण करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही निर्माणाधीन आईआरसीटीसी के बेस किचन चालू होने के बाद खाने का डिस्पोजल प्लेटफॉर्म एरिया से दूर रखने को कहा.

सही जवाब न देने पर जीआरपी इंस्पेक्टर को फटकार

जीआरपी कार्यालय के निरीक्षण के दौरान एडीआरएम को जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया कि इस महीने में अभी तक कुल 11 एफआईआर दर्ज की गई है. जब एडीआरएम ने मामलों के निस्तारण के बारे में पूछा, तो जीआरपी इंस्पेक्टर सही जवाब नहीं दे पाए. इसपर एडीआरएम ने जीआरपी इंस्पेक्टर को फटकार लगाई. इसके बाद एडीआरएम ने जनसुविधा एवं एसी वेटिंग रूम में यूरिनल पॉट में लगाए गए वॉल्व की जगह पानी की बर्बादी रोकने हेतु स्वचालित सेंसरयुक्त फ्लश लगाने का निर्देश दिया. ऑटो थर्मल स्क्रीनिंग में सॉफ्टवेयर संबंधी समस्या के कारण सही ढंग से कार्य न होने पर फटकार लगाते हुए मैनुअल स्क्रीनिंग कराने के निर्देश दिए. इसके साथ ही स्टेशन परिसर में यात्रियों द्वारा कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन नहीं किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की. एडीआरएम ने मौजूदा स्टॉफ और लोगों को कोविड-19 से विशेष सावधानी के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें: अमेजन से करोड़ों की ठगी में उसके 14 कर्मचारी भी शामिल, 4 से हो रही पूछताछ

कानपुर सेंट्रल स्टेशन को ग्रीन स्टेशन में विकसित करने पर विचार

एडीआरएम ने सिटी साइड एरिया का भी निरीक्षण किया. यहां कार पार्किंग के पास स्थित ऑटो स्टैंड में कई प्रकार के ऑटो पार्ट्स और एक्सेसरी रखे गए थे, जिसे आरपीएफ को जब्त करने का निर्देश दिया. साथ ही सिटी साइड स्थित गेट नंबर-3 को स्थायी रूप से बंद करने का भी निर्देश दिया. नॉन फेयर रेवेन्यू के तहत आय बढ़ाने हेतु स्टेशन पर अधिक से अधिक विज्ञापन को लाने एवं प्रदर्शित किये जाने हेतु वाणिज्य विभाग को निर्देशित किया. निरीक्षण में एडीआरएम ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन की ग्रीन रेटिंग में सुधार के लिए कंसल्टेंसी फर्म के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. जिसमें एडीआरएम ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन को ग्रीन स्टेशन के रूप में विकसित करने को लेकर विचार विमर्श किया.

कानपुर : उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के अपर मंडल रेल प्रबंधक (एडीआरएम) अनुराग अग्रवाल ने शुक्रवार को कानपुर सेंट्रल स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कई जगह उत्तम कार्य देख उन्होंने अधिकारियों की पीठ थपथपाई. वहीं लापरवाही पाए जाने पर जीआरपी, आरपीएफ सहित रेलवे पुलिस बल को फटकार भी लगाई. निरीक्षण के दौरान जिले के कई अधिकारी मौजूद रहे.

सूखे-गीले कूड़े को अलग-अलग रखने के निर्देश

एडीआरएम अनुराग अग्रवाल ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर फूड प्लाजा का निरीक्षण किया. निरीक्षण में यहां सबकुछ ठीक पाया गया. एडीआरएम ने यहां इकट्ठा होने वाले कूड़े को सूखे तथा गीले के रूप में पहचान कर अलग-अलग निस्तारण करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही निर्माणाधीन आईआरसीटीसी के बेस किचन चालू होने के बाद खाने का डिस्पोजल प्लेटफॉर्म एरिया से दूर रखने को कहा.

सही जवाब न देने पर जीआरपी इंस्पेक्टर को फटकार

जीआरपी कार्यालय के निरीक्षण के दौरान एडीआरएम को जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया कि इस महीने में अभी तक कुल 11 एफआईआर दर्ज की गई है. जब एडीआरएम ने मामलों के निस्तारण के बारे में पूछा, तो जीआरपी इंस्पेक्टर सही जवाब नहीं दे पाए. इसपर एडीआरएम ने जीआरपी इंस्पेक्टर को फटकार लगाई. इसके बाद एडीआरएम ने जनसुविधा एवं एसी वेटिंग रूम में यूरिनल पॉट में लगाए गए वॉल्व की जगह पानी की बर्बादी रोकने हेतु स्वचालित सेंसरयुक्त फ्लश लगाने का निर्देश दिया. ऑटो थर्मल स्क्रीनिंग में सॉफ्टवेयर संबंधी समस्या के कारण सही ढंग से कार्य न होने पर फटकार लगाते हुए मैनुअल स्क्रीनिंग कराने के निर्देश दिए. इसके साथ ही स्टेशन परिसर में यात्रियों द्वारा कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन नहीं किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की. एडीआरएम ने मौजूदा स्टॉफ और लोगों को कोविड-19 से विशेष सावधानी के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें: अमेजन से करोड़ों की ठगी में उसके 14 कर्मचारी भी शामिल, 4 से हो रही पूछताछ

कानपुर सेंट्रल स्टेशन को ग्रीन स्टेशन में विकसित करने पर विचार

एडीआरएम ने सिटी साइड एरिया का भी निरीक्षण किया. यहां कार पार्किंग के पास स्थित ऑटो स्टैंड में कई प्रकार के ऑटो पार्ट्स और एक्सेसरी रखे गए थे, जिसे आरपीएफ को जब्त करने का निर्देश दिया. साथ ही सिटी साइड स्थित गेट नंबर-3 को स्थायी रूप से बंद करने का भी निर्देश दिया. नॉन फेयर रेवेन्यू के तहत आय बढ़ाने हेतु स्टेशन पर अधिक से अधिक विज्ञापन को लाने एवं प्रदर्शित किये जाने हेतु वाणिज्य विभाग को निर्देशित किया. निरीक्षण में एडीआरएम ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन की ग्रीन रेटिंग में सुधार के लिए कंसल्टेंसी फर्म के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. जिसमें एडीआरएम ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन को ग्रीन स्टेशन के रूप में विकसित करने को लेकर विचार विमर्श किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.