ETV Bharat / state

कानपुर: ट्रांस गंगा सिटी के पास दिखा टिड्डी दल, डीएम ने की शहरवासियों से ये अपील

author img

By

Published : Jun 30, 2020, 9:59 AM IST

यूपी के कानपुर में भी महानगर के ट्रांस गंगा सिटी क्षेत्र के आसपास टिड्डियों का दल पहुंच गया है. जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि लोग घरों में रहें. अगर टिड्डी दल छतों से गुजरें तो छतों पर धुंआ कर उन्हें भगाने का प्रयास करें.

kanpur news
ट्रांस गंगा सिटी में दिखा टिड्डी दल.

कानपुरः महानगर के पास टिड्डी दल देखे जाने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है. जिला प्रशासन इससे निपटने के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं पुलिस और प्रशासन ने शहरवासियों से अपील भी की है कि लोग अपने घरों में रहें. साथ ही क्या-क्या सावधानियां बरतनी है, इसको लेकर भी जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की.

शहरवासियों से अपील करते जिलाधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी.

पल भर में किसानों की फसलों को बर्बाद कर देने वाला टिड्डी दल अब कानपुर के पास पहुंच गया है, जिसके बाद जिला प्रशासन ने पूरे शहर में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. प्रशासन ने किसानों और लोगों से अपील की है कि टिड्डियों से निपटने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं. किसी को घबराने की कोई जरूरत नहीं है, बस सतर्क रहना है.

कानपुर के जिलाधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने शहरवासियों से अपील करते हुए बताया कि भारी संख्या में टिड्डी दल ट्रांस गंगा सिटी के पास देखा गया है. ऐसे में इससे निपटने के लिए कानपुर प्रशासन सक्रिय हो गया है. यह टिड्डी दल शहर के अंदर प्रवेश न कर सके, इसके लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने समस्त नगर वासियों से अपील की है कि लोग अपने घरों के दरवाजे और खिड़कियां बंद रखें. यदि इसके बाद भी कहीं भी यह टिड्डी दल दिखाई दे, तो इससे बचाव के लिए धुंआ करें.

इसे भी पढें- कानपुर: NRI सिटी अपार्टमेंट में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

जिलाधिकारी ने कहा कि किसी तरह की तेज ध्वनि से इसे आसानी से भगाया जा सकता है. इस आपदा के समय में सभी लोग एक टीम की तरह कार्य करें. तभी इनसे आसानी से बचा जा सकता है. वहीं कानपुर महानगर की पुलिस भी सड़कों पर लोगों से अपील करती हुई नजर आई कि लोग अपने घरों के खिड़की दरवाजे बंद रखें. टिड्डी दल कभी भी कानपुर में दस्तक दे सकता है.

कानपुरः महानगर के पास टिड्डी दल देखे जाने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है. जिला प्रशासन इससे निपटने के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं पुलिस और प्रशासन ने शहरवासियों से अपील भी की है कि लोग अपने घरों में रहें. साथ ही क्या-क्या सावधानियां बरतनी है, इसको लेकर भी जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की.

शहरवासियों से अपील करते जिलाधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी.

पल भर में किसानों की फसलों को बर्बाद कर देने वाला टिड्डी दल अब कानपुर के पास पहुंच गया है, जिसके बाद जिला प्रशासन ने पूरे शहर में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. प्रशासन ने किसानों और लोगों से अपील की है कि टिड्डियों से निपटने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं. किसी को घबराने की कोई जरूरत नहीं है, बस सतर्क रहना है.

कानपुर के जिलाधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने शहरवासियों से अपील करते हुए बताया कि भारी संख्या में टिड्डी दल ट्रांस गंगा सिटी के पास देखा गया है. ऐसे में इससे निपटने के लिए कानपुर प्रशासन सक्रिय हो गया है. यह टिड्डी दल शहर के अंदर प्रवेश न कर सके, इसके लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने समस्त नगर वासियों से अपील की है कि लोग अपने घरों के दरवाजे और खिड़कियां बंद रखें. यदि इसके बाद भी कहीं भी यह टिड्डी दल दिखाई दे, तो इससे बचाव के लिए धुंआ करें.

इसे भी पढें- कानपुर: NRI सिटी अपार्टमेंट में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

जिलाधिकारी ने कहा कि किसी तरह की तेज ध्वनि से इसे आसानी से भगाया जा सकता है. इस आपदा के समय में सभी लोग एक टीम की तरह कार्य करें. तभी इनसे आसानी से बचा जा सकता है. वहीं कानपुर महानगर की पुलिस भी सड़कों पर लोगों से अपील करती हुई नजर आई कि लोग अपने घरों के खिड़की दरवाजे बंद रखें. टिड्डी दल कभी भी कानपुर में दस्तक दे सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.