कानपुरः गुरुवार की रात हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें एक डिप्टी एसपी समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए. वहीं 5 पुलिसकर्मी घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद से बदमाशों की धरपकड़ में एक ओर जहां STF को लगा दिया गया है, वहीं मौके पर 50 थानों की फोर्स को तैनात किया गया है. पुलिस आसपास के इलाकों में कॉम्बिंग कर रही है. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए एडीजी जोन जय नारायण सिंह ने माना कि शुरुआत में पुलिस से चूक हुई, जिसके चलते 8 जवान शहीद हो गए. इतना ही नहीं बदमाशों ने पुलिस कर्मियों के एके-47, इंसास राइफल समेत हथियार तक लूट लिए.
ये पुलिस के जवान हुए शहीद
1-देवेंद्र कुमार मिश्र, सीओ बिल्हौर
2-महेश यादव,एसओ, शिवराजपुर
3-अनूप कुमार,चौकी इंचार्ज, मंधना
4-नेबूलाल, सब इंस्पेक्टर, शिवराजपुर
5-सुल्तान सिंह, कॉन्स्टेबल, थाना चौबेपुर
6-राहुल, कॉन्स्टेबल, बिठूर
7-जितेंद्र, कॉन्स्टेबल, बिठूर
8-बबलू, कॉन्स्टेबल, बिठूर
बता दें कि करीब रात के साढ़े 12 बजे बिठूर और चौबेपुर पुलिस मिलकर हिस्ट्रीशीटर बदमाश विकास दुबे के गांव बिकरू में उसके घर पर दबिश देने पहुंची थी. तभी बदमाश घर के अंदर और छतों से गोलियां चलाने लगे. एडीजी जय नारायण सिंह ने बताया कि विकास दुबे और उसके 8 से 10 साथियों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस कर्मियों को समझने का मौका तक नहीं मिला.