कानपुरः उत्तर प्रदेश के अन्य नगरों की तरह जिले में भी कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसको देखते हुए अपर प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा रजनीश दुबे गुरुवार को कानपुर पहुंचे. जहां उन्होंने मेडिकल कॉलेज में जिले के सभी अधिकारियों के साथ बैठक की. साथ ही कोरोना से जंग जीतने की रणनीति तैयार की. साथ ही साथ कानपुर में एंबुलेंस की संख्या बढ़ाई जा रही है.
इंट्रीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंट्रल बनाया गया है. उनमें भी लोगों की संख्या को बढ़ाया जा रहा है. 100 अस्पतालों में कोल्ड एंबुलेंस दे रहे हैं, जिसमें मरीजों की स्कूल टेस्टिंग और रिफ्रेश चार्ज करते हुए मरीजों को भेजा जाएगा. ताकि वह जल्दी से जल्दी रिकवर हो जाए. मेडिकल कॉलेजों को इंसेंटिव केयर दी जा रही है. उसमें एन्सथोलॉजिस की संख्या बढ़ाई जा रही है. यहां पर जिला प्रशासन अधिकारियों के सहयोग से सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. जिससे ऑक्सीजन थेरेपी में मदद मिलती है.
उन्होंने कहा कि रेमडेसिविर जो दवा आई है, उसके लिए भी बजट पास किया जा चुका है. जो गंभीर मरीज यहां पर होंगे. उनको इसके 6 इंजेक्शन लगाए जाएंगे. ताकि वह जल्दी से जल्दी रिकवर हो जाएं. मरीजों को यह दवा निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी. L-2 हॉस्पिटल रामा मेडिकल कॉलेज में भी बेडों की संख्या बढ़ाई जा रही है. जिसमें 200 बेड हैं. इनकी संख्या बढ़ाकर 300 की जा रही है.
प्राइवेट हॉस्पिटल में भी बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है. वहीं कानपुर के काशी राम अस्पताल में 20 बेड बढ़ाए जा रहे हैं. नई डिस्चार्ज पॉलिसी बनाई जा रही है. बेड की कहीं कोई कमी नहीं है. घरों में भी लोग होम क्वारंटाइन हो सकते हैं, लेकिन इस दौरान कंट्रोलरूम को सूचित करते रहे.