कानपुरः जिले के चर्चित बिकरू कांड पर अब आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला शुरू हो गया है. इस कांड में पुलिस पर गोलियां बरसाने वाले शिवम दुबे के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की गई. शिवम विकास दुबे का खास गुर्गा होने के साथ ही चचेरा भाई भी था. बिकरू कांड के बाद ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद से वो जेल में ही है. उसने जमानत अर्जी भी लगाई थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था.
पुलिस ने भेजी थी प्रशासन को अर्जी
पुलिस ने उसके ऊपर एनएसए लगाने के लिए प्रशासन को अर्जी भेजी थी. जिस पर जिलाधिकारी की संस्तुति पर शिवम दुबे के ऊपर एनएसए की कार्रवाई की गई. आपको बता दें कि बीते साल 2 जुलाई की रात को दबिश देने गई पुलिस टीम पर कुख्यात अपराधी विकास दुबे और उसके साथियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी. जिसमें सीओ समेत 8 पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी थी. जिससे पूरा देश हिल गया था. इस घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विकास दुबे समेत उसके कई साथियों को एनकाउंटर में मार गिराया था. वहीं इस हत्याकांड में कई लोगों की गिरफ्तारी भी पुलिस कर चुकी है. शिवम दुबे के ऊपर 50 हजार का इनाम था. एसटीएफ ने उसको गिरफ्तार किया था. तभी से वो जेल की हवा खा रहा है. पुलिस ने इसके खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की संस्तुति मांगी थी. जिसके बाद डीएम ने इसकी मंजूरी दे दी. अब शिवम दुबे के ऊपर एनएसए के तहत कार्रवाई होगी. आपको बता दें कि अभी इस हत्याकांड में कई और आरोपी हैं जिनपर कार्रवाई की तलवार लटक रही है. सबसे पहले शिवम से ही इसकी शुरुआत की गई है.
ये है पूरा मामला
2 जुलाई 2020 का वो दिन आज भी सबकी जेहन में ताजा है. पुलिस की एक टीम गैंगस्टर विकास दुबे को गिरफ्तार करने पहुंची थी. जिसकी भनक उसे पहले से ही लगा गई. जिसके बाद उसने अपने साथियों के साथ मिलकर सीओ बिल्हौर देवेंद्र मिश्रा समेत 8 पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतार दिया था. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गयी. अभी तक इस मामले में 36 आरोपी जेल की हवा खा रहे हैं. जिसमें दो पुलिसकर्मी और चार महिलाएं भी शामिल हैं.
नियमानुसार पुलिस एनएसए की कार्रवाई उसी के खिलाफ करती है, जिसने जमानत के लिए अर्जी डाली हो. पिछले दिनों विकास दुबे के चचेरे भाई राजेंद्र दुबे उर्फ लल्ला के बेटे शिवम दुबे उर्फ दलाल की ओर से जमानत अर्जी डाली गई थी. जिसके बाद पुलिस ने शिवम के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई शुरू की. 14 अप्रैल 2021 को डीएम ने एनएसए पर सहमति देते हुए फाइल शासन को भेज दी थी.