कानपुरः महानगर में कोरोना का कहर लगातार जारी है. वहीं अब इसके बढ़ते हुए प्रकोप को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने भी कमर कस ली है. साथ ही लापरवाही बरतने वाले अस्पतालों पर भी कार्रवाई चालू है. इसके साथ ही जिले के अस्पतालों में बेड बढ़ाने का भी कवायद जारी है. आईसीयू और एचडीयू की संख्या में भी इजाफा किया जा रहा है. इसके लिए शासन को रिपोर्ट भेज दी गई है. शासन से बजट भी पास हुआ है. अब जल्द ही आईसीयू और एचडीयू की संख्या कानपुर में बढ़ाई जाएगी. जिसके बाद कोरोना वायरस का इलाज करने में फायदा होगा.
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद कानपुर नगर में कोविड-19 के चलते अच्छी चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास जारी है. इन प्रयासों में जिन अस्पतालों में खराब इलाज हो रहा था. ओवर बिलिंग हो रही थी, उनके खिलाफ कार्रवाई की गई. इसके साथ-साथ यह भी सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है कि हमारे आईसीयू एचडीयू बेडों की संख्या निरंतर बढ़ती रहें.
जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने कहा कि इन प्रयासों की कड़ी में 31 अगस्त के आसपास लगभग 340 आईसीयू, एचडीयू बेड थे. आज की डेट में जनपद में आईसीयू, एसडीयू बेडों की संख्या में इजाफा हुआ है. आज 425 आईसीयू ,एचडीयू बेड हो गए हैं. इसके साथ-साथ जनपद वासियों से अपील है कि वह सोशल डिस्टेंसिंग मास्क के नियमों का पालन करें. ताकि हम कोविड के फैलाओ को रोक सके.