ETV Bharat / state

ACP साहब का आशियाना बनवा रहे दारोगा, कमिश्नर के पास पहुंची शिकायत - Kanpur Commissioner Aseem Arun

कानपुर पुलिस के एक एसीपी का बड़ा कारनामा सामने आया है. एसीपी के गांव में बन रहे मकान का खर्चा उनके सर्किल के दरोगा उठा रहे हैं. बालू, मोरंग से लेकर लेबर व मिस्त्री तक को भी भेजने की जिम्मेदारी इन्हीं के कंधों पर है.

एसीपी का मकान बनवा रहे दारोगा
एसीपी का मकान बनवा रहे दारोगा
author img

By

Published : Aug 27, 2021, 5:50 PM IST

कानपुर: कानपुर महानगर की पुलिस अपने कारनामों से हमेशा सुर्खियों में रहती है. फिर, चाहे बिकरू कांड (bikru scandal) में कार्रवाई को लेकर हो या फिर विकास दुबे (Vikas Dubey) जैसे अपराधी की मुखबिरी करनी हो. संजीत अपहरण हत्याकांड (sanjeet kidnapping case) में भी महानगर की पुलिस ने अपराधियों को फिरौती की रकम दिलवाने में भूमिका निभाई थी. इन्हीं सब मामलों को लेकर महानगर पुलिस सुर्खियों में बनी रहती है. अब जो नया मामला आया है वो कानपुर के एक एसीपी से जुड़ा है. एसीपी आजकल सुर्खियों में हैं. दरअसल, एसीपी साहब अपने मकान निर्माण के लिए थाने में तैनात दारोगाओं काम पर लगा दिया है. दारोगा ड्यूटी छोड़कर ACP के मकान निर्माण के लिए रॉ मैटेरियल खरीदने में लगे थे. आखिरकार, एसीपी की ज्यादती से परेशान एक दारोगा ने डीसीपी और कानपुर कमिश्नर असीम अरुण (Kanpur Commissioner Aseem Arun) से शिकायत की है.

एसीपी का मकान बनवा रहे दारोगा
एसीपी का मकान बनवा रहे दारोगा
यूपी में लगातार कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए पुलिस विभाग तत्पर रहने का दावा करती है. हालांकि, अपराध कम करने और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए प्रदेश के 4 जिलों में कमिश्नरेट लागू किया गया है, जिसमें कानपुर महानगर का भी नाम शामिल है. हालांकि, कमिश्नरेट लागू होने के बाद भी कानपुर पुलिस अपनी हरकतों से बाज नहीं आई. ताजा मामला कानपुर महानगर में तैनात एक एसीपी का है, जिसके ऊपर एक दारोगा ने गंभीर आरोप लगाए हैं. एसीपी पर आरोप है कि वह अपना मकान बनवा रहे हैं. वो मकान निर्माण में लगने वाली सामाग्री दारोगा से भिजवा रहे हैं.
एसीपी का मकान बनवा रहे दारोगा
एसीपी का मकान बनवा रहे दारोगा
जानकारी के मुताबिक, पिछले कई महीनों से एसीपी के मकान का निर्माण चल रहा है. उसी निर्माण के लिए मोरंग, सीमेंट, लेबर से लेकर मिस्त्री आदि की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी एसीपी ने कई दारोगाओं को सौंप रखी थी. एसीपी साहब के गांव में बन रहे मकान की जिम्मेदारी उनके सर्किल क्षेत्र के दारोगा के कंधों पर है. एसीपी के आदेश पर दारोगा यहां से अपने पैसे से घर में लगने वाली सामग्री को भिजवाते हैं. यदि किसी ने इंकार किया तो उस पर एसपी कार्रवाई की धमकी देते हैं.
एसीपी का मकान बनवा रहे दारोगा
एसीपी का मकान बनवा रहे दारोगा

महीनों से सामान भेज-भेजकर कई दारोगा एसीपी से परेशान हो गए हैं, जिसमें से एक दारोगा ने डीसीपी से खिलाफ शिकायत भी की थी, लेकिन उस शिकायत से कोई समाधान नहीं निकला. अब दारोगा ने कानपुर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण से पूरे मामले की हकीकत बताई. उसने कमिश्नर को उक्त मकान की फोटो भी दिखाई, जिसका निर्माण कार्य संचालित है. इस पूरे मामले में दारोगा ने अपना नाम बताने से इनकार किया है. उसने एसीपी का नाम भी छिपाया है. वहीं, कानपुर पुलिस का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है. प्रकरण के संबंध में जांच कराई जा रही है.

कानपुर: कानपुर महानगर की पुलिस अपने कारनामों से हमेशा सुर्खियों में रहती है. फिर, चाहे बिकरू कांड (bikru scandal) में कार्रवाई को लेकर हो या फिर विकास दुबे (Vikas Dubey) जैसे अपराधी की मुखबिरी करनी हो. संजीत अपहरण हत्याकांड (sanjeet kidnapping case) में भी महानगर की पुलिस ने अपराधियों को फिरौती की रकम दिलवाने में भूमिका निभाई थी. इन्हीं सब मामलों को लेकर महानगर पुलिस सुर्खियों में बनी रहती है. अब जो नया मामला आया है वो कानपुर के एक एसीपी से जुड़ा है. एसीपी आजकल सुर्खियों में हैं. दरअसल, एसीपी साहब अपने मकान निर्माण के लिए थाने में तैनात दारोगाओं काम पर लगा दिया है. दारोगा ड्यूटी छोड़कर ACP के मकान निर्माण के लिए रॉ मैटेरियल खरीदने में लगे थे. आखिरकार, एसीपी की ज्यादती से परेशान एक दारोगा ने डीसीपी और कानपुर कमिश्नर असीम अरुण (Kanpur Commissioner Aseem Arun) से शिकायत की है.

एसीपी का मकान बनवा रहे दारोगा
एसीपी का मकान बनवा रहे दारोगा
यूपी में लगातार कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए पुलिस विभाग तत्पर रहने का दावा करती है. हालांकि, अपराध कम करने और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए प्रदेश के 4 जिलों में कमिश्नरेट लागू किया गया है, जिसमें कानपुर महानगर का भी नाम शामिल है. हालांकि, कमिश्नरेट लागू होने के बाद भी कानपुर पुलिस अपनी हरकतों से बाज नहीं आई. ताजा मामला कानपुर महानगर में तैनात एक एसीपी का है, जिसके ऊपर एक दारोगा ने गंभीर आरोप लगाए हैं. एसीपी पर आरोप है कि वह अपना मकान बनवा रहे हैं. वो मकान निर्माण में लगने वाली सामाग्री दारोगा से भिजवा रहे हैं.
एसीपी का मकान बनवा रहे दारोगा
एसीपी का मकान बनवा रहे दारोगा
जानकारी के मुताबिक, पिछले कई महीनों से एसीपी के मकान का निर्माण चल रहा है. उसी निर्माण के लिए मोरंग, सीमेंट, लेबर से लेकर मिस्त्री आदि की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी एसीपी ने कई दारोगाओं को सौंप रखी थी. एसीपी साहब के गांव में बन रहे मकान की जिम्मेदारी उनके सर्किल क्षेत्र के दारोगा के कंधों पर है. एसीपी के आदेश पर दारोगा यहां से अपने पैसे से घर में लगने वाली सामग्री को भिजवाते हैं. यदि किसी ने इंकार किया तो उस पर एसपी कार्रवाई की धमकी देते हैं.
एसीपी का मकान बनवा रहे दारोगा
एसीपी का मकान बनवा रहे दारोगा

महीनों से सामान भेज-भेजकर कई दारोगा एसीपी से परेशान हो गए हैं, जिसमें से एक दारोगा ने डीसीपी से खिलाफ शिकायत भी की थी, लेकिन उस शिकायत से कोई समाधान नहीं निकला. अब दारोगा ने कानपुर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण से पूरे मामले की हकीकत बताई. उसने कमिश्नर को उक्त मकान की फोटो भी दिखाई, जिसका निर्माण कार्य संचालित है. इस पूरे मामले में दारोगा ने अपना नाम बताने से इनकार किया है. उसने एसीपी का नाम भी छिपाया है. वहीं, कानपुर पुलिस का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है. प्रकरण के संबंध में जांच कराई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.