कानपुर: कानपुर महानगर की पुलिस अपने कारनामों से हमेशा सुर्खियों में रहती है. फिर, चाहे बिकरू कांड (bikru scandal) में कार्रवाई को लेकर हो या फिर विकास दुबे (Vikas Dubey) जैसे अपराधी की मुखबिरी करनी हो. संजीत अपहरण हत्याकांड (sanjeet kidnapping case) में भी महानगर की पुलिस ने अपराधियों को फिरौती की रकम दिलवाने में भूमिका निभाई थी. इन्हीं सब मामलों को लेकर महानगर पुलिस सुर्खियों में बनी रहती है. अब जो नया मामला आया है वो कानपुर के एक एसीपी से जुड़ा है. एसीपी आजकल सुर्खियों में हैं. दरअसल, एसीपी साहब अपने मकान निर्माण के लिए थाने में तैनात दारोगाओं काम पर लगा दिया है. दारोगा ड्यूटी छोड़कर ACP के मकान निर्माण के लिए रॉ मैटेरियल खरीदने में लगे थे. आखिरकार, एसीपी की ज्यादती से परेशान एक दारोगा ने डीसीपी और कानपुर कमिश्नर असीम अरुण (Kanpur Commissioner Aseem Arun) से शिकायत की है.
महीनों से सामान भेज-भेजकर कई दारोगा एसीपी से परेशान हो गए हैं, जिसमें से एक दारोगा ने डीसीपी से खिलाफ शिकायत भी की थी, लेकिन उस शिकायत से कोई समाधान नहीं निकला. अब दारोगा ने कानपुर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण से पूरे मामले की हकीकत बताई. उसने कमिश्नर को उक्त मकान की फोटो भी दिखाई, जिसका निर्माण कार्य संचालित है. इस पूरे मामले में दारोगा ने अपना नाम बताने से इनकार किया है. उसने एसीपी का नाम भी छिपाया है. वहीं, कानपुर पुलिस का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है. प्रकरण के संबंध में जांच कराई जा रही है.