कानपुर: बिकरु कांड में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी विकास दुबे समेत छह लोगों को मुठभेड़ में मार गिराया है और कई लोगों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. पुलिस के खौफ के चलते वांछित चल रहे 50 हजार के इनामी बदमाश उमाकांत ने अब चौबेपुर थाने में जाकर सरेंडर कर दिया है. उमाकांत अपनी पत्नी और बच्चों को साथ लेकर थाने पहुंचा था.
तख्ती टांग पहुंचा थाने
उमाकांत अपने गले में एक तख्ती टांग कर थाने पहुंचा. तख्ती में लिखा था - 'मेरा नाम उमाकांत शुक्ला पुत्र मूलचंद शुक्ला है. मैं निवासी बिकरु थाना चौबेपुर में बिकरु कांड में विकास दुबे के साथ शामिल था. मुझे पकड़ने के लिए रोज पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है, जिससे मैं बहुत डरा हुआ हूं. हम लोगों द्वारा जो घटना की गई थी उसकी हमें बहुत आत्मग्लानि है. मैं खुद पुलिस के सामने हाजिर हो रहा हूं. मेरी जान की रक्षा की जाए, मुझ पर रहम किया जाए.'
पुलिसकर्मियों पर किया था हमला
गौरतलब है कि 2 जुलाई को दबिश देने गई पुलिस की टीम पर कुख्यात अपराधी विकास दुबे और उसके साथियों ने मिलकर फायरिंग कर दी थी. इस घटना में डिप्टी एसपी समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए विकास दुबे समेत छह लोगों को मुठभेड़ में मार गिराया है, जबकि कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है.