कानपुर: मासूम बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास करने के एक आरोपी ने बुधवार को ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. मृतक पर पड़ोसी महिला ने अपनी तीन वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगा था. इस मामले में पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की थी. मृतक आरोपी कल्याणपुर के आवास विकास कॉलोनी का रहने वाला था.
ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या
आवास विकास कॉलोनी निवासी 55 वर्षीय अधेड़ ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी. कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना के बाद से आरोपित फरार चल रहा था. बुधवार को उसका शव फतेहपुर के औंग में दिल्ली हावड़ा ट्रैक पर दो भागों में कटा मिला. सूचना पर पहुंची जीआरपी को मृतक की जेब से मिली डायरी में लिखे फोन नंबर पर फोन कर परिजनों को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने मृतक के कपड़े और जूतों से उसकी शिनाख्त की.