ETV Bharat / state

Kanpur में 70 दिनों में धन दोगुना करने का झांसा देकर ठग लिए करोड़ों, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

कानपुर में पैसा डबल करने का झांसा देकर लोगों को ठगने वाली कंपनी का मुख्य आरोपी पकड़ा गया है. दवा कंपनी लोगों को 70 दिनों मे पैसा डबल करने का झांसा देती थी.

fraud in kanpur
fraud in kanpur
author img

By

Published : Feb 21, 2023, 10:26 AM IST

कानपुर: जिले की बिल्हौर कोतवाली में 70 दिनों में पैसा डबल करने का झांसा देकर लोगों को ठगने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अल्पाइन आयुर्वेदिक प्राइवेट लिमिटेड नाम की दवा कंपनी हजारों ग्रामीणों से करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गई. ठगी का पता चलने पर पीड़ितों ने थाने में तहरीर दी थी. बिल्हौर पुलिस ने तहरीर के आधार पर 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. इसमें एक आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया. वहीं सोमवार को आरोपी की कोर्ट में पेशी के दौरान पीड़ित महिलाओं ने अपने पैसे वापस मांगते हुए हंगामा किया. इस दौरान पुलिस पर पीड़ितों के साथ मारपीट करने और एक महिला के पैर पर गाड़ी चढ़ाने का आरोप भी लगाया.

बिल्हौर कोतवाल सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मामला बिल्हौर कोतवाली के नजदीक स्थित मुनीश्वर अवस्थी नगर कस्बे का है. यहां डाक घर के समीप स्थित अल्पाइन आयुर्वेदिक प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक संस्था हजारों ग्रामीणों के करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गई. कंपनी आयुर्वेदिक दवा में इन्वेस्ट करने पर रकम को 70 दिनों में डबल करने का लोगों को झांसा देती थी. इस दौरान उन्होंने कुछ लोगो को 70 दिनों में रुपया डबल कर लौटा भी दिया था. इसके बाद क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों ने कंपनी पर भरोसा जताकर करोड़ों रुपये कंपनी में इन्वेस्ट कर रखा था. इसके बाद कंपनी करोड़ों रुपये की ठगी करके फरार हो गई.

ये भी पढ़ेंः Video Viral: युवक को दौड़ा दौड़ाकर लोहे की रॉड और डंडे से पीटने का वीडियो वायरल

कोतवाल के अनुसार, पीड़ितों की तहरीर के आधार पर बिल्हौर पुलिस ने कंपनी मालिक रामखिलावन उर्फ रामजी, कंपनी पार्टनर हरिनाथ सिंह, अखिलेश अग्रवाल और कंपनी मैनेजर शिल्पी पुत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. इनमें से कंपनी के मालिक (ठगी के मुख्य आरोपी) को गिरफ्तार करने के बाद सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया. इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया. अन्य तीन लोगों की तलाश की जा रही है.

वहीं, मुख्य आरोपी के गिरफ्तारी की खबर सुनते ही सोमवार को सैकड़ों की संख्या में पीड़ित महिलाएं थाने पहुंच गईं. इस दौरान पीड़ित महिलाओं ने अपने पैसे वापस मांगते हुए जमकर हंगामा किया. महिलाओं ने पुलिस पर भी सांठ-गांठ का आरोप लगाया. साथ ही पुलिस द्वारा मारपीट करने और एक महिला के पैर पर गाड़ी चढ़ाने का भी आरोप लगाया. इसमें दो महिलाओं के घायल होने की बात कही जा रही है.

बिल्हौर कोतवाल सुरेंद्र सिंह ने कहा कि मुख्य आरोपी को कोर्ट में पेश करने के लिए ले जाते समय कई महिलाएं आ गई थीं. वो आरोपी से रुपये दिलाने पर अड़ी थीं. सभी को समझा बुझाकर घर को भेज दिया गया था. पुलिस पर लगाये गए सारे आरोप गलत और निराधार हैं.

ये भी पढ़ेंः Sambhal में नाबालिग से शादी कर रहा दूल्हा पुलिस को देखकर भागा

कानपुर: जिले की बिल्हौर कोतवाली में 70 दिनों में पैसा डबल करने का झांसा देकर लोगों को ठगने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अल्पाइन आयुर्वेदिक प्राइवेट लिमिटेड नाम की दवा कंपनी हजारों ग्रामीणों से करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गई. ठगी का पता चलने पर पीड़ितों ने थाने में तहरीर दी थी. बिल्हौर पुलिस ने तहरीर के आधार पर 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. इसमें एक आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया. वहीं सोमवार को आरोपी की कोर्ट में पेशी के दौरान पीड़ित महिलाओं ने अपने पैसे वापस मांगते हुए हंगामा किया. इस दौरान पुलिस पर पीड़ितों के साथ मारपीट करने और एक महिला के पैर पर गाड़ी चढ़ाने का आरोप भी लगाया.

बिल्हौर कोतवाल सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मामला बिल्हौर कोतवाली के नजदीक स्थित मुनीश्वर अवस्थी नगर कस्बे का है. यहां डाक घर के समीप स्थित अल्पाइन आयुर्वेदिक प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक संस्था हजारों ग्रामीणों के करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गई. कंपनी आयुर्वेदिक दवा में इन्वेस्ट करने पर रकम को 70 दिनों में डबल करने का लोगों को झांसा देती थी. इस दौरान उन्होंने कुछ लोगो को 70 दिनों में रुपया डबल कर लौटा भी दिया था. इसके बाद क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों ने कंपनी पर भरोसा जताकर करोड़ों रुपये कंपनी में इन्वेस्ट कर रखा था. इसके बाद कंपनी करोड़ों रुपये की ठगी करके फरार हो गई.

ये भी पढ़ेंः Video Viral: युवक को दौड़ा दौड़ाकर लोहे की रॉड और डंडे से पीटने का वीडियो वायरल

कोतवाल के अनुसार, पीड़ितों की तहरीर के आधार पर बिल्हौर पुलिस ने कंपनी मालिक रामखिलावन उर्फ रामजी, कंपनी पार्टनर हरिनाथ सिंह, अखिलेश अग्रवाल और कंपनी मैनेजर शिल्पी पुत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. इनमें से कंपनी के मालिक (ठगी के मुख्य आरोपी) को गिरफ्तार करने के बाद सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया. इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया. अन्य तीन लोगों की तलाश की जा रही है.

वहीं, मुख्य आरोपी के गिरफ्तारी की खबर सुनते ही सोमवार को सैकड़ों की संख्या में पीड़ित महिलाएं थाने पहुंच गईं. इस दौरान पीड़ित महिलाओं ने अपने पैसे वापस मांगते हुए जमकर हंगामा किया. महिलाओं ने पुलिस पर भी सांठ-गांठ का आरोप लगाया. साथ ही पुलिस द्वारा मारपीट करने और एक महिला के पैर पर गाड़ी चढ़ाने का भी आरोप लगाया. इसमें दो महिलाओं के घायल होने की बात कही जा रही है.

बिल्हौर कोतवाल सुरेंद्र सिंह ने कहा कि मुख्य आरोपी को कोर्ट में पेश करने के लिए ले जाते समय कई महिलाएं आ गई थीं. वो आरोपी से रुपये दिलाने पर अड़ी थीं. सभी को समझा बुझाकर घर को भेज दिया गया था. पुलिस पर लगाये गए सारे आरोप गलत और निराधार हैं.

ये भी पढ़ेंः Sambhal में नाबालिग से शादी कर रहा दूल्हा पुलिस को देखकर भागा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.