ETV Bharat / state

गर्लफ्रेंड को घुमाने को लूटी कार, जनाब ऐसे हुए गिरफ्तार - Swift DZire car robbed by poisoning

अपनी महबूबा को खुश करने और उसे लॉन्ग ड्राइव पर ले जाने को लुटेरों ने एक कार को ही लूट लिया और ये सब केवल अपनी महबूबा को इंप्रेश करने के लिए किया. लेकिन आखिरकार आरोपित लुटेरे पुलिस के हत्थे चढ़ गए. अधिक जानकारी को पढ़ें पूरी खबर...

पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर कार लुटेरे
पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर कार लुटेरे
author img

By

Published : Sep 18, 2021, 12:31 PM IST

कानपुर: जहर खुरानी करके लूटी कार से गर्लफ्रेंड (girlfriend) पर इंप्रेशन झाड़ना लुटेरों को महंगा पड़ गया. शातिर लुटेरे (vicious robbers) कार से गर्लफ्रेंड को लॉन्ग ड्राइव पर लेकर निकले थे. लेकिन पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर (Kanpur city police commissionerate) की सीमा में कार के आते ही वे ट्रेस हो गए और पुलिस ने जाल बिछाकर सभी शातिर लुटेरों को दबोच लिया. साथ ही आरोपित लुटेरों के हवाले से पुलिस ने कार को भी बरामद कर लिया है. दरअसल, बीते 7 अगस्त को जनपद फतेहपुर के थाना गाजीपुर निवासी रामस्वरूप शुक्ला की स्विफ्ट डिजायर कार (Swift Desire Car) जो कि उनके भाई रामहित शुक्ला चला रहे थे को लुटेरों ने जहरखुरानी (poisoning) करके लूट लिया था. हालांकि, घटना के बाद रामरूप शुक्ला ने इसकी सूचना पुलिस को दी और उक्त मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई. वहीं, गत गुरुवार को लूटी गई कार को कानपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीमा में देखा गया था.

इसे भी पढ़ें - संदिग्ध परिस्थितियों में मिला विवाहिता का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

इसके बाद कंट्रोल रूम की ओर से आरटी सेट पर संदेश दिया गया कि एक चोरी की स्विफ्ट डिजायर कार जिसका नंबर UP32 GB 5475 सनिगवां क्षेत्र में लेकर अपराधी घूम रहे हैं, जो चोरी की है. इस सूचना पर थाना चकेरी पुलिस ने सजारी के पास से कार की घेराबंदी करके दोनों आरोपितों को दबोच लिया. वहीं, पकड़े गए आरोपितों की शिनाख्त फिरोज खान निवासी थाना गाजीपुर जनपद फतेहपुर और राहुल कुमार निवासी थाना मलवा जिला फतेहपुर के रूप में हुई है. हालांकि, इनकी गिरफ्तारी के दौरान कार में एक युवती भी बैठी मिली थी, जिसने खुद को आरोपित राहुल का दोस्त बताया. साथ ही उसने बताया राहुल अपने दोस्त के साथ उसे कार में घुमाने के लिए लाया था, पर कार चोरी की है, इसकी उसे कोई जानकारी नहीं थी. पुलिस ने आरोपितों के हवाले से स्विफ्ट डिजायर (नं0 UP 32 GB 5475) के साथ ही एक तमंचा 315 बोर और तीन कारतूस बरामद किए.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शातिर लुटेरों की गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मधुर मिश्रा, राकेश कुमार नादर, विनीत कुमार त्यागी चौकी श्याम नगर, हे0का0 सुनील कुमार, हे0का0 विनोद कुमार, का0 सुशील कुमार पाठक, रि0का0 रामरतन,का0 रमनजीत शामिल रहे।

कानपुर: जहर खुरानी करके लूटी कार से गर्लफ्रेंड (girlfriend) पर इंप्रेशन झाड़ना लुटेरों को महंगा पड़ गया. शातिर लुटेरे (vicious robbers) कार से गर्लफ्रेंड को लॉन्ग ड्राइव पर लेकर निकले थे. लेकिन पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर (Kanpur city police commissionerate) की सीमा में कार के आते ही वे ट्रेस हो गए और पुलिस ने जाल बिछाकर सभी शातिर लुटेरों को दबोच लिया. साथ ही आरोपित लुटेरों के हवाले से पुलिस ने कार को भी बरामद कर लिया है. दरअसल, बीते 7 अगस्त को जनपद फतेहपुर के थाना गाजीपुर निवासी रामस्वरूप शुक्ला की स्विफ्ट डिजायर कार (Swift Desire Car) जो कि उनके भाई रामहित शुक्ला चला रहे थे को लुटेरों ने जहरखुरानी (poisoning) करके लूट लिया था. हालांकि, घटना के बाद रामरूप शुक्ला ने इसकी सूचना पुलिस को दी और उक्त मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई. वहीं, गत गुरुवार को लूटी गई कार को कानपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीमा में देखा गया था.

इसे भी पढ़ें - संदिग्ध परिस्थितियों में मिला विवाहिता का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

इसके बाद कंट्रोल रूम की ओर से आरटी सेट पर संदेश दिया गया कि एक चोरी की स्विफ्ट डिजायर कार जिसका नंबर UP32 GB 5475 सनिगवां क्षेत्र में लेकर अपराधी घूम रहे हैं, जो चोरी की है. इस सूचना पर थाना चकेरी पुलिस ने सजारी के पास से कार की घेराबंदी करके दोनों आरोपितों को दबोच लिया. वहीं, पकड़े गए आरोपितों की शिनाख्त फिरोज खान निवासी थाना गाजीपुर जनपद फतेहपुर और राहुल कुमार निवासी थाना मलवा जिला फतेहपुर के रूप में हुई है. हालांकि, इनकी गिरफ्तारी के दौरान कार में एक युवती भी बैठी मिली थी, जिसने खुद को आरोपित राहुल का दोस्त बताया. साथ ही उसने बताया राहुल अपने दोस्त के साथ उसे कार में घुमाने के लिए लाया था, पर कार चोरी की है, इसकी उसे कोई जानकारी नहीं थी. पुलिस ने आरोपितों के हवाले से स्विफ्ट डिजायर (नं0 UP 32 GB 5475) के साथ ही एक तमंचा 315 बोर और तीन कारतूस बरामद किए.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शातिर लुटेरों की गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मधुर मिश्रा, राकेश कुमार नादर, विनीत कुमार त्यागी चौकी श्याम नगर, हे0का0 सुनील कुमार, हे0का0 विनोद कुमार, का0 सुशील कुमार पाठक, रि0का0 रामरतन,का0 रमनजीत शामिल रहे।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.