ETV Bharat / state

कानपुर: सैकड़ों सीवर के मेनहोल खुले, दे रहे मौत को दावत - कानपुर विकास प्राधिकरण

उत्तर प्रदेश के कानपुर में सैकड़ों सीवर के मेनहोल खुले हैं जो मौत को दावत दे रहे हैं. प्रशासनिक अधिकारी इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. उनका कहना है कि कि सभी सीवरों में मेनहोल के ढक्कन लगवा दिए गए हैं.

सीवरों के मेनहोल खुले होने से हो रहे हादसे.
author img

By

Published : Sep 24, 2019, 8:55 PM IST

कानपुर: जिले में मूसलाधार बारिश में आम आदमी का सड़क पर निकलना खतरे से खाली नहीं है. क्योंकि महानगर के अधिकांश इलाको में सड़कों में पानी लबालब भरा है. साथ ही सैकड़ों सीवर के मेनहोल खुले हैं जो मौत को दावत दे रहे हैं. कई घटनाएं होने के बावजूद नगर निगम व कानपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारी इस मामले गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. जानकारी होने बाद भी वो सफेद झूठ बोलने में भी बिल्कुल नहीं चूकते. उनका एक ही बयान है कि सभी में मेनहोल के ढक्कन लगवा दिए गए हैं कहीं कोई मेनहोल खुला नहीं है.

सीवरों के मेनहोल खुले होने से हो रहे हादसे.

नालों के ढक्कन गायब होने से हो रहे हादसे

  • जिले के पनकी गंगागंज इलाके में केडीए ने बड़े-बड़े अपार्टमेंट का निर्माण कर उन्हें महंगे दामों पर बेच दिया.
  • लोग जब वहां रहने पहुंचे तो उनके होश उड़ गए, क्योंकि अपार्टमेंट के आसपास बने नालों के ढक्कन गायब थे.
  • लोगों ने इस सम्बन्ध में जलकल विभाग और केडीए को इस समस्या से अवगत कराया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ.
  • स्थानीय लोगों की मानें तो बरसात के दिनों में यह इलाका जलमग्न हो जाता है.
  • सड़कों के किनारे बने नालों के ढक्कन गायब है, जिसकी वजह से अक्सर हादसा होता रहता है.

इसे भी पढ़ें- कानपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 7 गिरफ्तार

इस मामले में जलकल विभाग के सचिव रामबाबू यादव का कहना है कि हमारे कार्यक्षेत्र में इस तरह की कोई समस्या नहीं है. जिन इलाकों की बात है उनका काम कानपुर विकास प्राधिकरण के अंडर में आता है.

पनकी क्षेत्र के शताब्दी नगर,डूडा,रतनपुर सभी जगहों पर लाखों रुपयों का टेंडर दिया गया था. हजारों सीवर मेनहोल के ढक्कन लगवाए गए वो सभी चोरी हो गए हैं. अज्ञात चोरों के खिलाफ लाखों रुपयों के ढक्कन गायब होने का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.
-एस. पी सिंह, सचिव, कानपुर विकास प्राधिकरण

कानपुर: जिले में मूसलाधार बारिश में आम आदमी का सड़क पर निकलना खतरे से खाली नहीं है. क्योंकि महानगर के अधिकांश इलाको में सड़कों में पानी लबालब भरा है. साथ ही सैकड़ों सीवर के मेनहोल खुले हैं जो मौत को दावत दे रहे हैं. कई घटनाएं होने के बावजूद नगर निगम व कानपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारी इस मामले गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. जानकारी होने बाद भी वो सफेद झूठ बोलने में भी बिल्कुल नहीं चूकते. उनका एक ही बयान है कि सभी में मेनहोल के ढक्कन लगवा दिए गए हैं कहीं कोई मेनहोल खुला नहीं है.

सीवरों के मेनहोल खुले होने से हो रहे हादसे.

नालों के ढक्कन गायब होने से हो रहे हादसे

  • जिले के पनकी गंगागंज इलाके में केडीए ने बड़े-बड़े अपार्टमेंट का निर्माण कर उन्हें महंगे दामों पर बेच दिया.
  • लोग जब वहां रहने पहुंचे तो उनके होश उड़ गए, क्योंकि अपार्टमेंट के आसपास बने नालों के ढक्कन गायब थे.
  • लोगों ने इस सम्बन्ध में जलकल विभाग और केडीए को इस समस्या से अवगत कराया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ.
  • स्थानीय लोगों की मानें तो बरसात के दिनों में यह इलाका जलमग्न हो जाता है.
  • सड़कों के किनारे बने नालों के ढक्कन गायब है, जिसकी वजह से अक्सर हादसा होता रहता है.

इसे भी पढ़ें- कानपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 7 गिरफ्तार

इस मामले में जलकल विभाग के सचिव रामबाबू यादव का कहना है कि हमारे कार्यक्षेत्र में इस तरह की कोई समस्या नहीं है. जिन इलाकों की बात है उनका काम कानपुर विकास प्राधिकरण के अंडर में आता है.

पनकी क्षेत्र के शताब्दी नगर,डूडा,रतनपुर सभी जगहों पर लाखों रुपयों का टेंडर दिया गया था. हजारों सीवर मेनहोल के ढक्कन लगवाए गए वो सभी चोरी हो गए हैं. अज्ञात चोरों के खिलाफ लाखों रुपयों के ढक्कन गायब होने का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.
-एस. पी सिंह, सचिव, कानपुर विकास प्राधिकरण

Intro:कानपुर:-महानगर में मौत के मेनहोल हादसे को दे रहे दावत,नही ले रहा कोई सुध

कानपुर में मौत के मेनहोल ,लोग हो रहे इसका शिकार ,कानपुर में सैकड़ो लोग मौत के मेनहोल का मुंह में समा गए, प्रशासनिक अधिकारी  बैठे एसी में कागजो में कार्यवाही पूरी कर योगी जी की सरकार में अपने नंबर बढ़ाने की होड़ में अधिकारी






Body:मूसलाधार बारिश में आम आदमी का सड़क पर निकलना खतरे से खाली नही,क्योकि कानपुर महानगर के अधिकांश इलाको में सड़कों में पानी लबालब भरा है |  साथ ही सैकड़ो सीवर मेनहोल खुले है जो मौत को दावत दे रहे है कई घटनाएं होने के बावजूद नगर निगम व कानपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारी इस मामले गंभीरता से नहीं ले रहे है | जानकारी होने बाद भी वो सफ़ेद झूठ बोलने में भी बिल्कुल नही सकपकाते | उनका एक ही रटा-रटाया बयान है कि सभी में मेनहोल के ढक्कन लगवा दिए गए कही कोई मेंनहोल खुला नही है | 


यह नजारा कानपुर के पनकी गंगागंज इलाके का है जंहा पर केडीए ने बड़े-बड़े अपार्टमेंट का निर्माण कर उन्हें महंगे दामों पर बेच दिया | लोगो ने बड़े चाव से उनको खरीदा भी,लेकिन जब वो वंहा रहने पहुंचे तो उनके होश उड़ गए | अपार्टमेंट के आसपास बने नालो का ढक्कन गायब था | लोगो ने जब इस सम्बन्ध में जलकल विभाग व केडीए को इस समस्या से अवगत कराया,लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ | स्थानीय लोगो की माने तो बरसात के दिनों में यह इलाका जलमग्न हो जाता है | सड़को के किनारे बने नालो  गायब है जिसकी वजह से अक्सर हादसा होता रहता है | 





Conclusion:इस मामले में जलकल विभाग के सचिव रामबाबू यादव का कहना है कि हमारे कार्यक्षेत्र में इस तरह की कोई समस्या नही है |  जिन इलाकों की बात  उनका काम कानपुर विकास प्राधिकरण के अंडर में आता है | कानपुर विकास प्राधिकरण के सचिव से इस मामले पर बात की गई तो उन्होंने हैरानी बाला बयान दिया | उन्होंने कहा कि पनकी क्षेत्र के शताब्दी नगर,डूडा,रतनपुर सभी जगहों पर लाखों रुपयों का टेंडर दिया गया था | हजारो सीवर मेनहोल के ढक्कन लगवाए गए वो सभी चोरी हो गए है | अज्ञात चोरों के खिलाफ लाखो रुपयो के ढक्कन गायब होने का मुकद्दमा दर्ज कराया जाएगा | 

बाईट - चंद्रपाल (स्थानीय निवासी)

बाईट - रामबाबू यादव (सचिव जल कल संस्थान)

बाईट - एस पी सिंह (सचिव् कानपुर विकास प्राधिकरण)



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.