कानपुर : कानपुर कमिश्नरेट के अरौल थाना क्षेत्र के मेंड़ुवा गांव के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार की सुबह तेज रफ्तार पिकअप ने मारुति वैन में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में वैन चालक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हाे गए. हादसे के बाद पिकअप का चालक वाहन छाेड़कर फरार हाे गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए बिल्हौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया.
अरौल थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि इलाके के राष्ट्रीय राजमार्ग के मेंड़ुवा गांव के सामने हादसा हुआ. सुबह 11 बजे के लगभग तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप UP 77 T 4861 कानपुर के लिए कन्नौज से सवारियां भरकर ले जा रही UP 77 V 0818 नंबर की मारुति वैन काे सामने से टक्कर मार दी. हादसे में वैन चालक रूप सिंह (32 वर्ष) पुत्र मानसिंह निवासी थाना शिवली कानपुर देहात की स्टेरिंग में फंसकर मौत हो गई. हादसे के बाद पिकअप का चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया. वैन में करीब 12 लाेग सवार थे. इसमें 4 लोगों काे ज्यादा चाेटें आईं हैं.
प्राथमिक उपचार के बाद अजय प्रताप पुत्र धूपराम निवासी उदयपुर कला ऊंचाहार इटावा, अखिलेश पुत्र हरिप्रसाद बारह सिरोही कल्याणपुर कानपुर नगर, रामअवतार पुत्र निखिल प्रसाद कमल निवासी बारह सिरोही कल्याणपुर कानपुर नगर, त्रिलोक सिंह पुत्र विजय बहादुर कमल निवासी रूरा कानपुर देहात काे कानपुर रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. शेष घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. अरौल थाना प्रभारी ने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल भिजवा दिया गया है. पिकअप को कब्जे में ले लिया गया है. वैन चालक परिजनों को सूचना दी गई है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें : कानपुर में चलती कार बनी आग का गोला, देखें वीडियो