कानपुर: महानगर में कल्यानपुर के कैलाश नगर में सोमवार रात शराब पीने के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद के दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. घटना की सूचना पर युवक के परिजन मौके पर पहुंचे, तब तक हमलावर मौके से फरार हो गए. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए कल्यानपुर सीएचसी में भर्ती कराया है.
सराय निवासी रिक्शा चालक का बेटा मजदूरी करता है. सोमवार को वह अपनी नानी के घर कैलाश नगर आया था. शाम को वह कैलाश नगर पुलिया पर गया था. इस दौरान वहां शराब पी रहे कुछ लोगों से उसकी कहासुनी हो गई. इसके बाद दोनों पक्षों के लोगों के बीच मारपीट शुरू हो गई. इस दौरान शराब पी रहे लोगों ने रिक्शा चालक के बेटे पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. वहीं घटना की जानकारी होते ही परिजन आनन-फानन में मौके पर पहुंचे. इसी बीच हमलावर मौके से फरार हो गए.
घायल युवक के परिजनों ने कंट्रोल रूम को फोनकर घटना की सूचना दी. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए कल्यानपुर सीएचसी में भर्ती कराया. घायल की हालत खतरे के बाहर बताई जा रही है. घटना के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका एक साथी अभी फरार है. कल्यानपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि युवक को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत खतरे से बाहर है. तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.