ETV Bharat / state

कानपुर: अपहरणकर्ताओं की आंखों में धूल झोंककर भाग निकला पांचवीं का छात्र

author img

By

Published : Sep 30, 2020, 1:12 AM IST

यूपी के कानपुर में कुछ वैन सवार बदमाशों ने दस वर्षीय मासूम को अगवा कर लिया था, लेकिन मासूम मौका पाकर बदमाशों के चंगूल से भाग निकला और लोगों की मदद से परिजनों को सूचित किया.

नौबस्ता थाना पुलिस.
नौबस्ता थाना पुलिस.

कानपुर: जिले के नौबस्ता के हनुमन्त विहार में कुछ कार सवार बदमाशों ने दस वर्षीय मासूम बच्चे को नशीला पदार्थ सुंघाकर अगवा कर लिया. अपहृत बच्चा होश में आने के बाद मौका पाकर भाग निकला. अपहरणकर्ताओं के चंगुल से निकलने के बाद मासूम बच्चे ने लोगों की मदद से अपने परिजनों तक सूचना पहुंचायी. इसके बाद परिजन आनन-फानन में उसे लेने पहुंचे.

नौबस्ता के हनुमन्त विहार में कार सवार बदमाशों ने दस वर्षीय मासूम बच्चे को नशीला पदार्थ सुंघाकर अगवा कर लिया. वैन सवार बदमाश बच्चे को लेकर जूही थाना क्षेत्र के बारादेवी मन्दिर के पास पहुंचे. इसके बाद वैन को सड़क के किनारे खड़ी कर किसी का इंतजार करने लगे. इसी दौरान बच्चे को होश आ गया और बच्चा वैन का दरवाजा खोल कर अपहरणकर्ताओं के चंगुल से भागने में कामयाब हो गया. बच्चे ने स्थानीय लोगों की मदद से अपने परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद परिजन आनन-फानन में मौके पर पहुंचे.

परिजनों ने बताया कि बच्चे को फिरौती के मकसद से अपहरण किया गया था. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई कार को कब्जे में ले लिया है. कार में स्कूटी का नंबर लगा मिला है. परिजनों ने अनहोनी की आशंका को लेकर पुलिस से कार्रवाई की मांग करते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है. अपहरण के मामले में नौबस्ता प्रभारी निरीक्षक कुंज बिहारी मिश्रा ने बताया कि सोशल मीडिया पर खबर चलने के बाद पीड़ित पक्ष को बुलाया गया. जानकारी करने के बाद बच्चे की मां ज्योति गौतम निवासी धोबिन पुलिया नौबस्ता कानपुर नगर द्वारा तहरीर दी गयी, जिसके आधार पर थाना नौबस्ता पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. बच्चा सकुशल और सुरक्षित है.

कानपुर: जिले के नौबस्ता के हनुमन्त विहार में कुछ कार सवार बदमाशों ने दस वर्षीय मासूम बच्चे को नशीला पदार्थ सुंघाकर अगवा कर लिया. अपहृत बच्चा होश में आने के बाद मौका पाकर भाग निकला. अपहरणकर्ताओं के चंगुल से निकलने के बाद मासूम बच्चे ने लोगों की मदद से अपने परिजनों तक सूचना पहुंचायी. इसके बाद परिजन आनन-फानन में उसे लेने पहुंचे.

नौबस्ता के हनुमन्त विहार में कार सवार बदमाशों ने दस वर्षीय मासूम बच्चे को नशीला पदार्थ सुंघाकर अगवा कर लिया. वैन सवार बदमाश बच्चे को लेकर जूही थाना क्षेत्र के बारादेवी मन्दिर के पास पहुंचे. इसके बाद वैन को सड़क के किनारे खड़ी कर किसी का इंतजार करने लगे. इसी दौरान बच्चे को होश आ गया और बच्चा वैन का दरवाजा खोल कर अपहरणकर्ताओं के चंगुल से भागने में कामयाब हो गया. बच्चे ने स्थानीय लोगों की मदद से अपने परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद परिजन आनन-फानन में मौके पर पहुंचे.

परिजनों ने बताया कि बच्चे को फिरौती के मकसद से अपहरण किया गया था. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई कार को कब्जे में ले लिया है. कार में स्कूटी का नंबर लगा मिला है. परिजनों ने अनहोनी की आशंका को लेकर पुलिस से कार्रवाई की मांग करते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है. अपहरण के मामले में नौबस्ता प्रभारी निरीक्षक कुंज बिहारी मिश्रा ने बताया कि सोशल मीडिया पर खबर चलने के बाद पीड़ित पक्ष को बुलाया गया. जानकारी करने के बाद बच्चे की मां ज्योति गौतम निवासी धोबिन पुलिया नौबस्ता कानपुर नगर द्वारा तहरीर दी गयी, जिसके आधार पर थाना नौबस्ता पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. बच्चा सकुशल और सुरक्षित है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.