ETV Bharat / state

...जानिए कौन हैं गूगल गोल्डेन बाबा जो करोड़ों के आभूषण पहनकर कर रहे हैं कृष्ण भक्ति का प्रचार

हर वक्त कई किलो सोने चांदी के आभूषणों को पहने हुए हाथ में लड्डू गोपाल लिए हुए इनको देखकर हर आदमी अचंभित हो जाता है. जन्माष्टमी के मौके पर ईटीवी भारत ने की उनसे बातचीत.

कृष्ण भक्ति का प्रचार कर रहे मोहनान्द.
author img

By

Published : Aug 23, 2019, 10:53 AM IST

Updated : Aug 23, 2019, 12:04 PM IST

कानपुरः कानपुर के बप्पी लहरी और गूगल गोल्डन बाबा के नाम से मशहूर मनोजानन्द महाराज का शौक देखकर आप हैरान हो जाएंगे.

लोगों को देते हैं लड्डू गोपाल-
एक बार गूगल गोल्डन बाबा को लड्डू गोपाल भेंट में मिला था. जिसके आने के बाद उनके घर में माहौल खुशनुमा हो गया. इसके बाद से उन्होंने हर घर में खुशियां बिखेरने की ठान ली. तब से आज तक वह लोगों को भेंट स्वरूप लड्डू गोपाल ही देते हैं. वह अब तक करीब 2000 लड्डू गोपाल लोगों को भेंट कर चुके हैं.

मोहनानन्द से ईटीवी ने की बातचीत.

इसे भी पढ़ेः- बाल, सखा, प्रेमी या ज्ञानी किस रूप में श्रीकृष्ण लगते हैं आपको अच्छे

गहनों का है बड़ा शौक-
जिले के मनोजानन्द काकादेव निवासी सराफा व्यापारी मनोज सेंगर जोकि कनपुरिया बप्पी लाहिरी और गूगल गोल्डन मैन के नाम से भी जाने जाते हैं. यह ऐसे शख्स है जो हर समय करोड़ों के सोने और चांदी के आभूषण पहने रहते हैं. इतना ही नहीं जूते भी 5 किलो के चांदी हैं. चांदी की बेल्ट और कानों में लगभग 100 ग्राम की मछली, लगभग 2 किलो सोने की चेन और बहुत सारे ऐसे ही आभूषण वो हमेशा पहने रहते हैं. इतना ही नहीं गूगल गोल्डन मैन की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों की बंदूक में चांदी और सोना जड़ा हुआ है.

कानपुरः कानपुर के बप्पी लहरी और गूगल गोल्डन बाबा के नाम से मशहूर मनोजानन्द महाराज का शौक देखकर आप हैरान हो जाएंगे.

लोगों को देते हैं लड्डू गोपाल-
एक बार गूगल गोल्डन बाबा को लड्डू गोपाल भेंट में मिला था. जिसके आने के बाद उनके घर में माहौल खुशनुमा हो गया. इसके बाद से उन्होंने हर घर में खुशियां बिखेरने की ठान ली. तब से आज तक वह लोगों को भेंट स्वरूप लड्डू गोपाल ही देते हैं. वह अब तक करीब 2000 लड्डू गोपाल लोगों को भेंट कर चुके हैं.

मोहनानन्द से ईटीवी ने की बातचीत.

इसे भी पढ़ेः- बाल, सखा, प्रेमी या ज्ञानी किस रूप में श्रीकृष्ण लगते हैं आपको अच्छे

गहनों का है बड़ा शौक-
जिले के मनोजानन्द काकादेव निवासी सराफा व्यापारी मनोज सेंगर जोकि कनपुरिया बप्पी लाहिरी और गूगल गोल्डन मैन के नाम से भी जाने जाते हैं. यह ऐसे शख्स है जो हर समय करोड़ों के सोने और चांदी के आभूषण पहने रहते हैं. इतना ही नहीं जूते भी 5 किलो के चांदी हैं. चांदी की बेल्ट और कानों में लगभग 100 ग्राम की मछली, लगभग 2 किलो सोने की चेन और बहुत सारे ऐसे ही आभूषण वो हमेशा पहने रहते हैं. इतना ही नहीं गूगल गोल्डन मैन की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों की बंदूक में चांदी और सोना जड़ा हुआ है.

Intro:कानपुर :- जन्मास्टमी विशेष :- मिलिए कानपुर के गूगल गोल्डन बाबा मनोजानंद जी महाराज से , करोड़ो के आभूषण का है राजा महाराजाओं जैसा शाही शौक , कृष्ण भक्ति का कर रहे प्रचार ।

जन्माष्टमी के मौके पर ईटीवी भारत ने की विशेष बातचीत कानपुर के गूगल गोल्डन मैन मनोजनन्द जी महाराज से ।
कानपुर के बप्पी लहरी और गूगल गोल्डन बाबा के नाम से मशहूर मनोजनन्द महाराज का शौक देखकर आप हैरान हो जाएंगे हर वक्त कई किलो सोने चांदी के आभूषणों को पहने हुए हाथ में लड्डू गोपाल लिए हुए इनको देखकर हर आदमी अचंभित हो जाता है

एक बार गूगल गोल्डन बाबा को लड्डू गोपाल भेट में दिए थे जिसके आने के बाद उनके घर में माहौल खुशनुमा हो गया इसके बाद से उन्होंने हर घर में खुशियां बिखेरने की ठान ली तब से आज तक वह लोगों को भेंट स्वरूप लड्डू गोपाल ही देते हैं वह अब तक करीब 2000 लड्डू गोपाल लोगों को वेट कर चुके हैं उनका कहना है कि लोकपाल में बुके देते हैं जो कुछ दिनों में खराब हो जाते हैं और इसके बाद लोग उन्हें सड़क पर फेंक देते हैं लेकिन गोपाल जी के घर आते ही घर देवालय हो जाता है इसी प्रेरणा से मैंने इन्हें उपहार में देना शुरू किया है



Body:शौक बड़ी चीज है आपने से जरूर सुना होगा। लेकिन हम आप को मिलवाने जा रहे है गूगल गोल्डन बाबा उर्फ कानपुर के पप्पी लहरी से।  सालो पहले भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था। अगर इस बात पर आपको कोई संशय है तो मिलिए कानपुर जिले के मनोजानन्द से कानपुर के काकादेव निवासी सराफा व्यापारी मनोज सेंगर जोकि कनपुरिया बप्पी लाहिरी और गूगल गोल्डन मैन के नाम से भी जाने जाते है, यह ऐसे शक़्स है जो हर समय करोड़ो के सोने और चांदी के आभूषण पहने रहते हैं। इतना ही नही जूते भी 5 किलो के चांदी से बने पहनते है।चांदी की बेल्ट और कानों में लगभग 100 ग्राम की मछली ,लगभग2 किलो की सोने की चैन और बहुत सारे ऐसे ही आभूषण वो हमेशा पहने रहते है।इतना ही नही गूगल गोल्डन मैन की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों की बंदूक में चांदी और सोने से जड़ी हुई है।




Conclusion:जब हमने इनसे बात की तो उन्होंने बताया कि उनको बचपन से ही आभूषणो का शौक रहा है ,वो बचपन से ही आभूषण पहनते है।उन्होंने बताया कि वो क्षत्रिय है और सोना चांदी क्षत्रियों का गाना होता है और शुरुआत से ही छतरी सोने चांदी के आभूषण पहनते आ रहे हैं हमारे पूर्वज भी ऐसे ही आभूषण पहनते थे।और सोने के लड्डूगोपाल भी हर समय अपने साथ लेकर शांति और प्रेम का संदेश देते रहते है। मनोज ने बताया कि एक बार बदमाश किडनैप करने के इरादे से उनको घेर लिया और कार में बिठाकर ले जाने लगे। तभी उन्होंने शोर मचा दिया तो पब्लिक और पुलिस ने पीछा कर उन्हें छुड़ा लिया था। पुलिस ने सभी  बदमाशों को गिरफ्तार करके अपहरण होने से बचा लिया था।

कुछ साल पहले हुए अपनी सुरक्षा के लिए एक बंदूक भी रखते थे जो पूरी सोने से जड़ी हुई थी लेकिन फिर उन्होंने यह सब हटाकर अपने साथ एक लड्डू गोपाल भगवान रखने लगे उनका कहना है कि जिसके साथ लड्डू गोपाल रहते हैं उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता ।

बाइट :- मनोजानंद जी महाराज , गूगल गोल्डेन बाबा

अखण्ड प्रताप सिंह
कानपुर ।
Last Updated : Aug 23, 2019, 12:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.