कानपुरः कानपुर के बप्पी लहरी और गूगल गोल्डन बाबा के नाम से मशहूर मनोजानन्द महाराज का शौक देखकर आप हैरान हो जाएंगे.
लोगों को देते हैं लड्डू गोपाल-
एक बार गूगल गोल्डन बाबा को लड्डू गोपाल भेंट में मिला था. जिसके आने के बाद उनके घर में माहौल खुशनुमा हो गया. इसके बाद से उन्होंने हर घर में खुशियां बिखेरने की ठान ली. तब से आज तक वह लोगों को भेंट स्वरूप लड्डू गोपाल ही देते हैं. वह अब तक करीब 2000 लड्डू गोपाल लोगों को भेंट कर चुके हैं.
इसे भी पढ़ेः- बाल, सखा, प्रेमी या ज्ञानी किस रूप में श्रीकृष्ण लगते हैं आपको अच्छे
गहनों का है बड़ा शौक-
जिले के मनोजानन्द काकादेव निवासी सराफा व्यापारी मनोज सेंगर जोकि कनपुरिया बप्पी लाहिरी और गूगल गोल्डन मैन के नाम से भी जाने जाते हैं. यह ऐसे शख्स है जो हर समय करोड़ों के सोने और चांदी के आभूषण पहने रहते हैं. इतना ही नहीं जूते भी 5 किलो के चांदी हैं. चांदी की बेल्ट और कानों में लगभग 100 ग्राम की मछली, लगभग 2 किलो सोने की चेन और बहुत सारे ऐसे ही आभूषण वो हमेशा पहने रहते हैं. इतना ही नहीं गूगल गोल्डन मैन की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों की बंदूक में चांदी और सोना जड़ा हुआ है.