कानपुर: बर्रा इलाके में ई रिक्शा चालक को सिर्फ पांच रुपए की खातिर पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया. ई रिक्शा चालक 18 वर्षीय अभिषेक सिसौदिया अपने साथी आशीष के साथ रात में निकला था.
पांच रुपए की खातिर ई रिक्शा चालक की मौत
- खाड़ेपुर इलाके से ई रिक्शा में बैठा कर अजीत नाम के युवक को कर्रही टैम्पो स्टैण्ड में छोड़ा था.
- दिन में यहां का किराया पांच रुपए पड़ता है.
- वहीं रात में दस रुपए लिए जाते हैं.
- किराए के रूप में दस रुपए मांगने पर अजीत भड़क गया. जिसके बाद ई रिक्शा चालक अभिषेक और उसके साथी आशीष की अजीत के साथ नोकझोंक हो गयी.
- जिसके बाद अजीत चला गया और तकरीबन आधा दर्जन लोगों को साथ में ले कर लौटा.
- जिन्होंने अभिषेक को दौड़ा दौड़ा कर पीटा.
- जबकि उसका साथी आशीष भाग निकला.
- बेरहमी से की गयी पिटाई के चलते अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गयी.
- सड़क पर दौड़ा दौड़ा कर की गयी युवक की हत्या की वारदात से हड़कम्प मच गया.
- पुलिस घटना में एक ही व्यक्ति के शामिल होने की बात कह रही है.
- पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है मामले की तफ्तीश जारी है.