ETV Bharat / state

कानपुर: महज 5 रुपये की खातिर ई रिक्शा चालक की पीट पीट कर हत्या - ई रिक्शा चालक की पीट पीट कर हत्या

उत्तर प्रदेश के कानपुर में युवक को किराए के पांच रुपए अधिक मांगना भारी पड़ गया. महज पांच रुपए की खातिर युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी गयी. युवक की हत्या से हड़कम्प मच गया है. पुलिस ने एक हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पांच रुपयों की खातिर ई रिक्शा चालक का कत्ल दिया गया.
author img

By

Published : Aug 6, 2019, 10:38 PM IST

कानपुर: बर्रा इलाके में ई रिक्शा चालक को सिर्फ पांच रुपए की खातिर पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया. ई रिक्शा चालक 18 वर्षीय अभिषेक सिसौदिया अपने साथी आशीष के साथ रात में निकला था.

पांच रुपयों की खातिर ई रिक्शा चालक का कत्ल कर दिया गया.

पांच रुपए की खातिर ई रिक्शा चालक की मौत

  • खाड़ेपुर इलाके से ई रिक्शा में बैठा कर अजीत नाम के युवक को कर्रही टैम्पो स्टैण्ड में छोड़ा था.
  • दिन में यहां का किराया पांच रुपए पड़ता है.
  • वहीं रात में दस रुपए लिए जाते हैं.
  • किराए के रूप में दस रुपए मांगने पर अजीत भड़क गया. जिसके बाद ई रिक्शा चालक अभिषेक और उसके साथी आशीष की अजीत के साथ नोकझोंक हो गयी.
  • जिसके बाद अजीत चला गया और तकरीबन आधा दर्जन लोगों को साथ में ले कर लौटा.
  • जिन्होंने अभिषेक को दौड़ा दौड़ा कर पीटा.
  • जबकि उसका साथी आशीष भाग निकला.
  • बेरहमी से की गयी पिटाई के चलते अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गयी.
  • सड़क पर दौड़ा दौड़ा कर की गयी युवक की हत्या की वारदात से हड़कम्प मच गया.
  • पुलिस घटना में एक ही व्यक्ति के शामिल होने की बात कह रही है.
  • पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है मामले की तफ्तीश जारी है.

कानपुर: बर्रा इलाके में ई रिक्शा चालक को सिर्फ पांच रुपए की खातिर पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया. ई रिक्शा चालक 18 वर्षीय अभिषेक सिसौदिया अपने साथी आशीष के साथ रात में निकला था.

पांच रुपयों की खातिर ई रिक्शा चालक का कत्ल कर दिया गया.

पांच रुपए की खातिर ई रिक्शा चालक की मौत

  • खाड़ेपुर इलाके से ई रिक्शा में बैठा कर अजीत नाम के युवक को कर्रही टैम्पो स्टैण्ड में छोड़ा था.
  • दिन में यहां का किराया पांच रुपए पड़ता है.
  • वहीं रात में दस रुपए लिए जाते हैं.
  • किराए के रूप में दस रुपए मांगने पर अजीत भड़क गया. जिसके बाद ई रिक्शा चालक अभिषेक और उसके साथी आशीष की अजीत के साथ नोकझोंक हो गयी.
  • जिसके बाद अजीत चला गया और तकरीबन आधा दर्जन लोगों को साथ में ले कर लौटा.
  • जिन्होंने अभिषेक को दौड़ा दौड़ा कर पीटा.
  • जबकि उसका साथी आशीष भाग निकला.
  • बेरहमी से की गयी पिटाई के चलते अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गयी.
  • सड़क पर दौड़ा दौड़ा कर की गयी युवक की हत्या की वारदात से हड़कम्प मच गया.
  • पुलिस घटना में एक ही व्यक्ति के शामिल होने की बात कह रही है.
  • पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है मामले की तफ्तीश जारी है.
Intro:कानपुर :- कानपुर में महज 5 रुपये के खातिर ई रिक्शा चालक की पीट पीट कर हत्या ।

कानपुर में युवक को किराए के पांच रुपए अधिक मांगना भारी पड़ गया। महज पांच रुपए की खातिर युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी गयी। युवक की मौत से हड़कम्प मच गया। पुलिस ने एक हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 



Body:कानपुर के बर्रा इलाके में ई रिक्शा चालक को सिर्फ पांच रुपए की खातिर मौत के घाट उतार दिया गया। दरअसल ई रिक्शा चालक 18 वर्षीय अभिषेक सिसौदिया अपने साथी आशीष के साथ रात में निकला था। खाड़ेपुर इलाके से इन्होंने ई रिक्शा में बैठा कर अजीत नाम के युवक को कर्रही टैम्पो स्टैण्ड में छोड़ा था। दिन में यहां का किराया पांच रुपए पड़ता है वहीं रात में दस रुपए लिए जाते हैं। किराए के रूप में दस रुपए मांगने पर अजीत भड़क गया। जिसके बाद ई रिक्शा चालक अभिषेक उसके साथी आशीष की अजीत के साथ नोकझोक हो गयी। जिसके बाद अजीत चला गया और तकरीबन आधा दर्जन लोगों को साथ में ले कर लौटा। जिन्होंने अभिषेक को दौड़ा दौड़ा कर पीटा। जबकि उसका साथी आशीष भाग निकला। बेरहमी से की गयी पिटाई के चलते अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गयी। सड़क पर दौड़ा दौड़ा कर की गयी युवक की हत्या की वारदात से हड़कम्प मच गया। पुलिस घटना में एक ही व्यक्ति के शामिल होने की बात कह रही है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की तफ्तीश जारी है। 


Conclusion:महज पांच रुपयों की खातिर किए गए कत्ल ने लोगों को चौका दिया है। हत्या की वारदात ने लोगों को सोचने में मजबूर कर दिया है कि आखिर वह अपना विरोध किस मामले में करें या नही। पांच रुपयों की खातिर जहां एक युवा को जान गंवानी पड़ी वहीं दूसरा सलाखों के पीछे पहुंच गया।


BYTE-घनश्याम,मृतक का पिता
BYTE-रवीना त्यागी,एसपी साउथ

अखण्ड प्रताप सिंह
कानपुर ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.