कानपुरः जिले में कोरोना के 3 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 94 हो गई है. जिले में तीन और मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, जो अनवरगंज और कुली बाजार के पास के रहने वाले हैं. वहीं इन सभी को हैलट के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जिले 3 नए मामले आने के साथ शहर में संक्रमितों की संख्या 94 हो गई है, जिनमें से 7 लोग सही हो गए हैं, जबकि 3 लोगों की मौत हो चुकी है. जिले में एक्टिव केसों की संख्या 84 हो गई है.
जिन क्षेत्रों से 2 नए मरीज मिले हैं वह इलाके पहले से ही हॉटस्पॉट और रेड जोन के अंतर्गत थे. यहां से पहले भी कई मरीज मिल चुके हैं, जिसके कारण यहां पर पुलिस मुस्तैद है. साथ ही पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है.