कानपुर: जिले में ढाबे की आड़ में अवैध रूप से जुआ खेला जा रहा है. पनकी स्थित ढाबे पर शनिवार देर रात मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर पुलिस ने लाखों रुपये की नकदी सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं कई अन्य फरार हो गए. मामला जिले के पनकी थाना क्षेत्र का है.
थाना क्षेत्र के मोरंग मंडी ट्रांसपोर्ट नगर के पास बने नायक ढाबा में बीते कई दिनों से मुखबिर द्वारा पुलिस को जुआ खेलने की सूचना मिल रही थी. शनिवार देर रात पुलिस ने छापेमारी कर मौके से लाखों रुपये की नकदी सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार ढाबा संचालक की देखरेख में जुआ खेला जा रहा था. थानाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह ने बताया कि कई दिनों से मुखबिर द्वारा ढाबे पर जुआ खेलने की सूचना मिल रही थी.
शनिवार देर रात वाहन चेकिंग करते समय मुखबिर की सूचना पर ढाबे पर छापेमारी की गई. इस दौरान मौके से एक लाख 20 हजार रुपये की नकदी सहित 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस फरार अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है.