कानपुरः शहर से गुजरने वाली 78 ट्रेनें सोमवार से पुराने नंबरों से चलने लगीं. इसमें रिवर्स शताब्दी, वंदे भारत एक्सप्रेस, महाकाल एक्सप्रेस और श्रमशक्ति एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें शामिल हैं. इसके साथ ही ट्रेनों का 30 फीसदी तक बढ़ा किराया कम हो गया. दिव्यांग, बीमार, बुजुर्ग यात्रियों और छात्रों को मिलने वाली छूट भी बहाल कर दी गई. कोविड स्पेशल ट्रेनें खत्म कर दी गई हैं. अब पुराने नंबरों से ट्रेनों के रिजर्वेशन कराए जा सकेंगे. फिलहाल 21 नवंबर तक रात में रिजर्वेशन नहीं हो सकेंगे. इसकी वजह डाटा फीडिंग बताई जा रही है.
कोविड स्पेशल ट्रेनों का दर्जा खत्म होने के बाद रेलवे पुराने नंबरों के आधार पर डाटा फीडिंग कर रही है. यह कार्य 14 और 15 नवंबर की मध्यरात्रि से 20 और 21 नवंबर की मध्यरात्रि तक चलेगा. इस अवधि में रात 11:30 बजे से सुबह 5:30 बजे तक आरक्षण नहीं होगा.
ये भी पढ़ेंः बाबा विश्वनाथ के आंगन में स्थापित हुईं मां अन्नपूर्णा, CM योगी ने की प्राण-प्रतिष्ठा
रेलवे इस संबंध में सूचना जारी कर चुका है. रेलवे के मुताबिक कोविड काल के दौरान ट्रेनों के नंबर बदले जा रहे हैं. कुछ ट्रेने कैंसिल कर दी गई थीं, उनको पुराने नंबरों के आधार पर फीड किया जा रहा है. इस काम को पूरा करने में रेलवे की तकनीकी टीम जुटी हुई है.
इस वजह से 21 नवंबर तक रात में छह घंटे आरक्षण नहीं हो सकेगा. रेलवे के मुताबिक इन छह घंटों की अवधि के दौरान कोई भी टिकट आरक्षण, वर्तमान बुकिंग, रद्दीकरण, पूछताछ आदि सेवा का लाभ नहीं उठा पाएगा. 21 नवंबर के बाद सभी सेवाएं बहाल हो जाएंगीं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप