कानपुर: अपराधियों के हौसले कुछ इस कदर बुलंद हैं कि वह आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए पिटबुल का सहारा ले रहे हैं. जी हां सुनकर आपको थोड़ा अजीब जरूर लगा होगा. लेकिन, ऐसा ही कुछ मामला कानपुर से सामने आया है. यहां कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एक मकान में 13 जुआरी जुआ खेल रहे थे, जिन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए पिटबुल लगा रखा था. दबिश देने गई पुलिस जब तक पिटबुल को कंट्रोल कर पाती. तब तक जुआरी मौके से फरार हो गए. हालांकि, पुलिस ने घेराबंदी कर 7 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, कल्याणपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि पनकी रोड स्थित गायत्री मंदिर के पास अजीत सिंह के मकान में जुआ खिलाया जा रहा है. इस पर चौकी इंचार्ज शिवकुमार शर्मा ने फोर्स संग दबिश दी. चौकी इंचार्ज के मुताबिक, मकान का गेट खोलते ही एक पिटबुल सामने आ गया और हमलावर हो गया. पिटबुल के ठीक पीछे एक कमरे में जुआ चल रहा था. कोई कमरे में न आ सके इसलिए पिटबुल डॉग को खुला छोड़ रखा था.
उन्होंने बताया कि करीब 25 मिनट तक पुलिस को पिटबुल रोके रहा, जिसका फायदा उठाकर 13 जुआरी दीवार फांदकर भागने लगे. लेकिन, जैसे-तैसे पुलिस ने घेराबंदी कर 7 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि, छह फरार हो गए. इस दौरान जुए की फड़ से 1 लाख 25 हजार रुपये जब्त किए गए हैं. साथ ही पकड़े जुआरियों की निशानदेही पर 13 लोगों के खिलाफ एफआईआरदर्ज की गई है. फरार सभी जुआरियों को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है.
यह भी पढ़ें- छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में बायोमेट्रिक्स हाजिरी पर जवाब तलब