ETV Bharat / state

फर्जी दस्तावेजों से SSC की परीक्षा देने जा रहे सॉल्वर गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार - सॉल्वर गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार

बुधवार को यूपी एसटीएफ ने कानपुर से SSC की परीक्षा देने जा रहे सॉल्वर गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए सभी शातिर बिहार के रहने वाले हैं.

सॉल्वर गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार
सॉल्वर गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 20, 2022, 10:41 PM IST

कानपुर : शहर में यूपी एसटीएफ की टीम ने सॉल्वर गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए सॉल्वर गैंग के सदस्य बिहार के रहने वाले हैं. यह सभी अंबेडकरपुरम स्थित परीक्षा केंद्र में ग्रुप-डी की परीक्षा में शामिल होने जा रहे थे. एसटीएफ प्रभारी शैलेंद्र सिंह व उनकी टीम को जानकारी मिली थी कि कर्मचारी चयन आयोग की मल्टीटास्किंग सर्विस परीक्षा(SSC Multitasking Service Exam) में बिहार का सॉल्वर गैंग सक्रिय है.

कानपुर शहर के जो ऑनलाइन सेंटर हैं, उनमें गैंग के सदस्य परीक्षा देने के लिए पहुंचेंगे. मुखबिर की सटीक सूचना पर एसटीएफ की टीम ने केशवपुरम स्थित अंजिप टेक्नोलाजी(केंद्र) से 20 मीटर पहले ही 6 सॉल्वर गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम आरपी कुमार निवासी नालंदा-बिहार, सुमन कुमार निवासी नालंदा- बिहार, सतीश कुमार निवासी नवादा-बिहार, अमरजीत कुमार निवासी नालंदा, इंद्रजीत कुमार सिन्हा व नालंदा अमरेंद्र कुमार निवासी नालंदा हैं. एसटीएफ प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों से 4 फर्जी आधार कार्ड, 2 फर्जी पैन कार्ड, एक फर्जी वोटर आईडी, 3 एटीएम, 7 स्मार्टफोन, 2 फर्जी एडमिट कार्ड मिले हैं. सभी आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.

बता दें कि शहर में बिहार का सॉल्वर गैंग सक्रिय है. यह पहला मामला नहीं, जब आरोपी सामने आए हों. इससे पहले भी कई परीक्षाओं के दौरान सॉल्वर को कानपुर से गिरफ्तार किया जा चुका है. हालांकि अब एसटीएफ की ओर से इस पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में कवायद शुरू कर दी गई है.

इसे पढ़ें- ट्रकों से अवैध वसूली पर एसडीएम और कोतवाल पर गिरी गाज

कानपुर : शहर में यूपी एसटीएफ की टीम ने सॉल्वर गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए सॉल्वर गैंग के सदस्य बिहार के रहने वाले हैं. यह सभी अंबेडकरपुरम स्थित परीक्षा केंद्र में ग्रुप-डी की परीक्षा में शामिल होने जा रहे थे. एसटीएफ प्रभारी शैलेंद्र सिंह व उनकी टीम को जानकारी मिली थी कि कर्मचारी चयन आयोग की मल्टीटास्किंग सर्विस परीक्षा(SSC Multitasking Service Exam) में बिहार का सॉल्वर गैंग सक्रिय है.

कानपुर शहर के जो ऑनलाइन सेंटर हैं, उनमें गैंग के सदस्य परीक्षा देने के लिए पहुंचेंगे. मुखबिर की सटीक सूचना पर एसटीएफ की टीम ने केशवपुरम स्थित अंजिप टेक्नोलाजी(केंद्र) से 20 मीटर पहले ही 6 सॉल्वर गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम आरपी कुमार निवासी नालंदा-बिहार, सुमन कुमार निवासी नालंदा- बिहार, सतीश कुमार निवासी नवादा-बिहार, अमरजीत कुमार निवासी नालंदा, इंद्रजीत कुमार सिन्हा व नालंदा अमरेंद्र कुमार निवासी नालंदा हैं. एसटीएफ प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों से 4 फर्जी आधार कार्ड, 2 फर्जी पैन कार्ड, एक फर्जी वोटर आईडी, 3 एटीएम, 7 स्मार्टफोन, 2 फर्जी एडमिट कार्ड मिले हैं. सभी आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.

बता दें कि शहर में बिहार का सॉल्वर गैंग सक्रिय है. यह पहला मामला नहीं, जब आरोपी सामने आए हों. इससे पहले भी कई परीक्षाओं के दौरान सॉल्वर को कानपुर से गिरफ्तार किया जा चुका है. हालांकि अब एसटीएफ की ओर से इस पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में कवायद शुरू कर दी गई है.

इसे पढ़ें- ट्रकों से अवैध वसूली पर एसडीएम और कोतवाल पर गिरी गाज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.