कानपुर: महानगर के सचेंडी थाना क्षेत्र की एक झोपड़ी में भीषण आग लग गई. इसमें एक वृद्ध महिला बुरी तरीके से झुलस गईवहीं 6 बकरियों की भी जलकर मौत हो गई. झोपड़ी में आग लगने के बाद इलाके में हड़कम्प मच गया. आस-पास के कई लोग अपनी झोपड़ी खाली कर भाग गए. फिलहाल आग के लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने फायर बिग्रेड को आग लगने की सूचना दी. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
जानकारी के अनुसार कानपुर महानगर के सचेंडी थाना क्षेत्र के जालिम नगर के निवासी हृदेश कुमार कश्यप की झोपड़ी में आग लग गई थी. इसके कारण उनकी पूरी गृहस्थी जलकर खाक हो गई. इसके साथ ही पड़ोस में रहने वाले विनोद कुमार वर्मी की 6 बकरियां जलकर मर गई. वहीं आग लगने की सूचना पर पूरा गांव इकट्ठा हो गया. इस दौरान मौके पर प्रधान और लेखपाल भी पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया.
इसे भी पढ़ें- कानपुर : आईपीएल में करोड़ों का सट्टा लगवाने वाला सट्टा किंग गिरफ्तार