कानपुर: जिले के चकेरी थाना पुलिस ने 72 घंटे के अंदर 6 से ज्यादा अपरहण की गई लड़कियों की बरामद कर लिया है. कानपुर के आईजी मोहित अग्रवाल के निर्देश पर ऑपरेशन चक्रव्यू के तहत चकेरी थानाध्यक्ष दधिबल तिवारी के नेतृत्व में पुलिस ने लड़कियों को अलग-अलग जनपद से बरामद कर लिया है, जिसमें दो लड़कियां नाबालिग बताई जा रही हैं.
ये है मामल
चकेरी थाना अध्यक्ष दधिबल तिवारी ने बताया की अलग-अलग सन में दर्ज मुकदमों में पुलिस ने कार्रवाई की है. 2017 से लेकर 2021 तक के छह मुकदमों में अपहरण की धाराओं में मुकदमे दर्ज थे, जिसको लेकर पुलिस ने मुहिम चलाते हुए 72 घंटे के अंदर सभी लड़कियों को अलग-अलग जनपदों से बरामद कर लिय हैस, जिसमें से दो लड़कियां नाबालिग बताई जा रही हैं और एक नाबालिग मंद बुद्धि भी है, जिसको दिल्ली के चाइल्ड केयर सेंटर से बरामद किया गया है. फिलहाल सभी दर्ज मुकदमों में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.