ETV Bharat / state

590 ग्राम पंचायतों में लगी ग्राम चौपाल, 4000 शिकायतों में 3500 का मौके पर समाधान - कानपुर प्रशासन बैठक

कानपुर की 590 ग्राम पंचायतों में एक साल में चौपाल लगाकर 3500 शिकायतों का मौके पर समाधान किया गया. वहीं, 6974 महिला समूह बनाकर 7 लाख महिलाओं को जोड़ा गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 30, 2023, 8:48 PM IST

कानपुर: जब योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का गठन हुआ था, उसके कुछ दिनों बाद सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ग्रामीणों की समस्याओं के लिए एक साल के अंदर सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल आयोजित करने के निर्देश दिए थे. इसी क्रम में शनिवार को जब एक साल का समय पूरा हुआ तो एमएलसी सलिल विश्नोई ने विकास भवन में संबंधित अफसरों संग आंकड़ों को लेकर वार्ता कर कई अहम जानकारियां दीं. बताया गया कि कानपुर क्षेत्र में एक साल के अंदर 590 ग्राम पंचायतों में 1040 स्थानों पर ग्राम चौपालों का आयोजन हुआ. जिसमें करीब एक लाख ग्रामीणों ने हिस्सा लिया. अफसरों का दावा था कि इस दौरान कुल 4000 शिकायतें सामने आईं, जिनमें से 3500 शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया. इस अवसर पर बेहतर काम करने वाले अफसरों को सम्मानित भी किया गया. वार्ता के दौरान प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी केके सिंह समेत कई अन्य अफसर मौजूद रहे.

विकास भवन में अफसरों संग बैठक करते भाजपा एमएलसी सलिल विश्नोई.
विकास भवन में अफसरों संग बैठक करते भाजपा एमएलसी सलिल विश्नोई.
ग्राम चौपालों की मदद से कई योजनाओं में सत्यापन का काम पूरा: इन ग्राम चौपालों के माध्यम से ग्रामीण परिवेश के लोगों के सामने ही, मनरेगा कार्यों, मजदूरी भुगतान, महिला मेट, समूह की गतिविधियों यथा समूह गठन, बीसी सखी, विद्युत सखी, लखपति महिला, पंचायत विभाग द्वारा वित्त आयोग की धनराशि से कराये गये कार्यों, ग्राम पंचायत में लगायी गयी लाईटों, सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन, जल निकासी, सड़क/सम्पर्क मार्ग, गौआश्रय स्थलों, स्कूल संचालन, एमडीएम, सिंचाई व्यवस्था, संचारी रोग टीकाकरण, राशन वितरण, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, हर घर नल से जल, आंगनबाड़ी/एएनएम सेंटरों का निरीक्षण, वृद्धा, विधवा एवं विकलांग पेंशन आदि योजनाओं का सत्यापन भी किया गया.

इन आंकड़ों को भी देखिए

  • उप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जिले में 6974 महिला स्वयं सहायता समूहों का गठन कराकर लगभग 70000 से अधिक महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के मकसद से जोड़ा गया.
  • वहीं, जिले में अब तक लक्षित सेक (एसईसी) डाटा के अनुसार 138783 परिवारों के सदस्यों को समूहों से जोड़ा गया.
  • जिले में अब तक 4841 महिला स्वयं सहायता समूहों को लगभग 7.25 करोड़ रू0 की धनराशि रिवॉल्विंग फंड, 4240 महिला स्वयं सहायता समूहों को लगभग 46 करोड़ की धनराशि सीआईएफ के रूप में 2259 महिला स्वयं सहायता समूहों को सीसीएल के रूप में लगभग 16 करोड़ की धनराशि दी गई.
  • मनरेगा योजनांतर्गत जिले में कुल 105553 इच्छुक श्रमिकों को जॉबकार्ड निर्गत किये गए.
  • जबकि कुल 67309 जॉबकार्ड धारकों द्वारा सक्रिय रूप से कार्य किया जा रहा है, इसके एवज में कुल ढाई करोड़ रुपये खर्च किए गए.
  • पीएम आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत वर्ष 2016-17 से अब तक कुल 20506 लाभार्थियों को आवास दिए गए, जिसके सापेक्ष 19411 आवासों को पूरा कर लिया गया.
  • मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में 808 आवासों को स्वीकृति प्रदान की गयी है, जिसके सापेक्ष 307 आवासों को पूरा कर लिया गया.
  • जिले में अमृत सरोवर निर्माण के अंतर्गत 590 ग्राम पंचायतों के सापेक्ष 219 ग्राम पंचायतों में सरोवर निर्माण का लक्ष्य निर्धारित था, जिसके सापेक्ष 125 अमृत सरोवरों पर कार्य पूरा हुआ.

    इसे भी पढ़ें-कानपुर में बसाई जाएगी 4000 प्लॉट्स की टाउनशिप, 10 लाख रुपये में सच होगा घर का सपना

कानपुर: जब योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का गठन हुआ था, उसके कुछ दिनों बाद सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ग्रामीणों की समस्याओं के लिए एक साल के अंदर सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल आयोजित करने के निर्देश दिए थे. इसी क्रम में शनिवार को जब एक साल का समय पूरा हुआ तो एमएलसी सलिल विश्नोई ने विकास भवन में संबंधित अफसरों संग आंकड़ों को लेकर वार्ता कर कई अहम जानकारियां दीं. बताया गया कि कानपुर क्षेत्र में एक साल के अंदर 590 ग्राम पंचायतों में 1040 स्थानों पर ग्राम चौपालों का आयोजन हुआ. जिसमें करीब एक लाख ग्रामीणों ने हिस्सा लिया. अफसरों का दावा था कि इस दौरान कुल 4000 शिकायतें सामने आईं, जिनमें से 3500 शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया. इस अवसर पर बेहतर काम करने वाले अफसरों को सम्मानित भी किया गया. वार्ता के दौरान प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी केके सिंह समेत कई अन्य अफसर मौजूद रहे.

विकास भवन में अफसरों संग बैठक करते भाजपा एमएलसी सलिल विश्नोई.
विकास भवन में अफसरों संग बैठक करते भाजपा एमएलसी सलिल विश्नोई.
ग्राम चौपालों की मदद से कई योजनाओं में सत्यापन का काम पूरा: इन ग्राम चौपालों के माध्यम से ग्रामीण परिवेश के लोगों के सामने ही, मनरेगा कार्यों, मजदूरी भुगतान, महिला मेट, समूह की गतिविधियों यथा समूह गठन, बीसी सखी, विद्युत सखी, लखपति महिला, पंचायत विभाग द्वारा वित्त आयोग की धनराशि से कराये गये कार्यों, ग्राम पंचायत में लगायी गयी लाईटों, सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन, जल निकासी, सड़क/सम्पर्क मार्ग, गौआश्रय स्थलों, स्कूल संचालन, एमडीएम, सिंचाई व्यवस्था, संचारी रोग टीकाकरण, राशन वितरण, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, हर घर नल से जल, आंगनबाड़ी/एएनएम सेंटरों का निरीक्षण, वृद्धा, विधवा एवं विकलांग पेंशन आदि योजनाओं का सत्यापन भी किया गया.

इन आंकड़ों को भी देखिए

  • उप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जिले में 6974 महिला स्वयं सहायता समूहों का गठन कराकर लगभग 70000 से अधिक महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के मकसद से जोड़ा गया.
  • वहीं, जिले में अब तक लक्षित सेक (एसईसी) डाटा के अनुसार 138783 परिवारों के सदस्यों को समूहों से जोड़ा गया.
  • जिले में अब तक 4841 महिला स्वयं सहायता समूहों को लगभग 7.25 करोड़ रू0 की धनराशि रिवॉल्विंग फंड, 4240 महिला स्वयं सहायता समूहों को लगभग 46 करोड़ की धनराशि सीआईएफ के रूप में 2259 महिला स्वयं सहायता समूहों को सीसीएल के रूप में लगभग 16 करोड़ की धनराशि दी गई.
  • मनरेगा योजनांतर्गत जिले में कुल 105553 इच्छुक श्रमिकों को जॉबकार्ड निर्गत किये गए.
  • जबकि कुल 67309 जॉबकार्ड धारकों द्वारा सक्रिय रूप से कार्य किया जा रहा है, इसके एवज में कुल ढाई करोड़ रुपये खर्च किए गए.
  • पीएम आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत वर्ष 2016-17 से अब तक कुल 20506 लाभार्थियों को आवास दिए गए, जिसके सापेक्ष 19411 आवासों को पूरा कर लिया गया.
  • मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में 808 आवासों को स्वीकृति प्रदान की गयी है, जिसके सापेक्ष 307 आवासों को पूरा कर लिया गया.
  • जिले में अमृत सरोवर निर्माण के अंतर्गत 590 ग्राम पंचायतों के सापेक्ष 219 ग्राम पंचायतों में सरोवर निर्माण का लक्ष्य निर्धारित था, जिसके सापेक्ष 125 अमृत सरोवरों पर कार्य पूरा हुआ.

    इसे भी पढ़ें-कानपुर में बसाई जाएगी 4000 प्लॉट्स की टाउनशिप, 10 लाख रुपये में सच होगा घर का सपना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.