ETV Bharat / state

कानपुर के बालिका संरक्षण गृह में कोरोना से संक्रमित हुईं 57 लड़कियां - कानपुर एसएसपी

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले स्थित राजकीय बाल संरक्षण गृह में लड़कियों (संवासिनियों) में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही कुछ नाबालिग गर्भवती भी मिली हैं. इन सभी संक्रमितों को इलाज के लिए हैलट और रामा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

राजकीय बाल संरक्षण गृह
राजकीय बाल संरक्षण गृह
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 1:04 AM IST

Updated : Jun 22, 2020, 7:02 PM IST

कानपुर: जिले में राजकीय बालिका संरक्षण गृह में 57 लड़कियों (संवासिनियों) में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही संरक्षण गृह में रह रही 7 नाबालिग लड़कियां गर्भवती मिली हैं, जिनमें से 5 कोरोना पॉजिटिव हैं. ये लड़कियां 14 जून से जारी जांच में बारी-बारी कोरोना संक्रमित मिलती रहीं. इस मामले की पुष्टि कानपुर के मंडल कमिश्नर डॉ. सुधीर एम बोबड़े ने की.

मामले की जानकारी देते कानपुर के डीएम

कानपुर के जिलाधिकारी डॉक्टर ब्रह्मदेवराम तिवारी के अनुसार, इस संरक्षण गृह में कुल 57 बालिकाएं कोविड पॉजिटिव पाई गई हैं. वहीं सात बालिकाएं गर्भवती पाई गईं. इनमें से पांच कोरोना संक्रमित हैं जबकि, दो में कोरोना संक्रमण नहीं है. जो पांच लड़कियां कोविड पॉजिटिव हैं, वे आगरा, एटा, कन्नौज, फ़िरोज़ाबाद और कानपुर नगर की बाल कल्याण समिति के माध्यम से कानपुर आई थीं. सभी लड़कियां यहां आने से पहले ही गर्भवती थीं और इसकी पूरी जानकारी प्रशासन के पास मौजूद है. कोविड-19 संक्रमित गर्भवती संवासिनियों में दो को कानपुर के हैलट और तीन को रामा मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

जानकारी देते एसएसपी दिनेश कुमार पी.

बताया जा रहा है कि इन कोरोना संक्रमित लड़कियों में एक एचआईवी और एक हेपेटाइटिस सी की बीमारी से पीड़ित है. कोरोना के साथ एचआईवी और हेपेटाइटिस सी के संक्रमण होने के कारण स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं और भी बढ़ गई हैं. जांच करने वाले डॉक्टरों के पास गर्भवती किशारियों की किसी भी प्रकार की बैक हिस्ट्री नहीं है. बैक हिस्ट्री को समझने के लिए अधिकारियों से संपर्क किया गया है. जिले के स्वरूप नगर स्थित राजकीय बालिका गृह को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. साथ ही बालिका गृह के स्टाफ को भी क्‍वारंटाइन कर दिया गया है.

बाल संरक्षण आयोग का निर्णय, लड़कियों को घर भेजेगा आयोग
कानपुर के बालिका संरक्षण गृह में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद बाल संरक्षण आयोग ने इस मामले का संज्ञान लिया है. आयोग के अध्यक्ष विशेष गुप्ता ने कहा कि आयोग के निर्णय के बाद परिवार के साथ जाने को तैयार लड़कियों को जल्द घर भेजा जाएगा. आयोग ने इस मामले में एक सदस्यीय टीम जांच के लिए भेजने का निर्णय लिया है. मगर आयोग ने स्पष्ट किया है कि यह सुविधा केवल उन्हीं किशोरियों को दी जाएंगी, जो घर से भागकर या परिवार से बिछड़ कर बालिका गृह तक पहुंची हैं. पॉस्को एक्ट के तहत दर्ज मामलों की पीड़ितों को घर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी, क्योंकि उनकी सुरक्षा महत्वपूर्ण है. बाल संरक्षण आयोग की एक सदस्यीय टीम कानपुर बालिका गृह का जल्द ही दौरा करेगी और इसकी रिपोर्ट सरकार को देगी.

कैसे चपेट में आईं बालिका गृह की संवासिनियां
पिछले हफ्ते बालिका गृह की एक बच्ची को बुखार आया था. 14 जून को जांच में पता चला कि वह कोरोना से संक्रमित है. इसके बाद मेडिकल टीम ने उसके साथ रह रहीं 97 लड़कियों की जांच शुरू की. पिछले 17 जून को जांच के दौरान पहली बार स्वरूप नगर स्थित बालिका गृह में 33 लड़कियों के कोरोना संक्रमित होने का मामला सामने आया. दूसरे दिन जांच में 17 अन्य लड़कियां कोरोना पॉजिटिव मिलीं. कुल 50 संवासिनियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भी प्रशासन ने सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए. आरोप है कि वहां केस मिलने के बाद भी न तो सैनिटाइजेशन किया गया और न ही पीड़िताओं को क्वारंटाइन किया गया. इसका नतीजा यह रहा कि 19 जून की देर रात 7 अन्य लड़कियां कोरोना की चपेट में आ गईं और आंकड़ा 57 तक पहुंच गया. बता दें कि यहां कुल 157 से अधिक लड़कियां रह रही थीं. मगर अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि यहां रहने वाली लड़कियां किस व्यक्ति के संपर्क में आकर संक्रमित हुईं.

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन लड़कियों को इलाज के लिए रामा मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया तो पता चला कि इनमें से 7 संवासिनी गर्भवती हैं. गर्भवती लड़कियों में दो की उम्र 17 साल है और वह 8 महीने की प्रेग्नेंट हैं. दोनों में एक गर्भवती बालिका एचआईवी पीड़ित है तो दूसरी हेपेटाइटिस-सी से भी ग्रसित है. दो नाबालिग बच्चियों को इलाज के लिए हैलट में रेफर किया गया है.

अच्छा नहीं रहा है कानपुर के बालिका गृह का रिकॉर्ड
इस घटना से पहले भी कानपुर के स्वरूपनगर स्थित बालिका गृह में कई संदिग्ध घटनाएं हो चुकी हैं.

1. 2018 में एक संवासिनी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. तब आशंका जताई गई थी कि रेप के बाद संवासिनी की हत्या कर दी गई. तब कार्रवाई के नाम पर तत्कालीन जिला प्रोबेशन अधिकारी को हटा दिया गया था.

2. इससे एक माह पहले भी एक संवासिनी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी, जिस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था.

3. 2009 में संवासिनी लड़कियों के भागने का मामला भी सामने आया था. इस मामले में संवासिनी गृह की लड़कियों ने प्रताड़ना का आरोप लगाया था.

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बिमला बाथम की प्रतिक्रिया
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बिमला बाथम सरकार का बचाव करती नजर आईं. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने दावा किया कि बालिका गृह में कोरोना पॉजिटिव हुईं 7 लड़कियां पहले से प्रेग्नेंट थीं, जिसका रिकॉर्ड सरकार के पास है. उन्होंने कहा कि कोरोना का मामला सामने आने पर सभी जिलों के डीएम को यह निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने जिलों के शेल्टर होम में सफाई और सैनिटाइजेशन की व्यवस्था सुनिश्चित करें.

राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर की प्रतिक्रिया
ईटीवी भारत से बातचीत में राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर ने बताया कि पूरे मामले का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है. वहीं सरकार का बचाव करते हुए उन्होंने शेल्टर होम को किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट करने तक की बात कह डाली.

स्टेट चाइल्ड वेलफेयर कमेटी का बयान
स्टेट चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की सदस्य संगीता शर्मा ने कहा कि कोरोना काल की शुरुआत में ही यह तय किया गया था कि लखनऊ के सभी शेल्टर होम में क्वारंटाइन के लिए एक अलग कमरे की व्यवस्था की गई है. कई जनपदों में ऐसा किया गया है. कानपुर में ऐसा था या नहीं, यह तो जांच का विषय है.

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने जताई नाराजगी
सपा के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने इस मामले में जांच की मांग की है. उन्होंने कहा है कि संवासिनी गृह में मिलीं सभी कोरोना पॉजिटिव लड़कियों का तत्काल इलाज कराया जाए.

प्रियंका गांधी वाड्रा ने साधा सरकार पर निशाना
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने फेसबुक पोस्ट में कानपुर के बालिका गृह पर लापरवाही का आरोप लगाया है. साथ ही आशंका जताई कि लड़कियों का शोषण किया जा रहा है. वहीं कानपुर प्रशासन ने आरोपों को खारिज कर दिया है.

कानपुर: जिले में राजकीय बालिका संरक्षण गृह में 57 लड़कियों (संवासिनियों) में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही संरक्षण गृह में रह रही 7 नाबालिग लड़कियां गर्भवती मिली हैं, जिनमें से 5 कोरोना पॉजिटिव हैं. ये लड़कियां 14 जून से जारी जांच में बारी-बारी कोरोना संक्रमित मिलती रहीं. इस मामले की पुष्टि कानपुर के मंडल कमिश्नर डॉ. सुधीर एम बोबड़े ने की.

मामले की जानकारी देते कानपुर के डीएम

कानपुर के जिलाधिकारी डॉक्टर ब्रह्मदेवराम तिवारी के अनुसार, इस संरक्षण गृह में कुल 57 बालिकाएं कोविड पॉजिटिव पाई गई हैं. वहीं सात बालिकाएं गर्भवती पाई गईं. इनमें से पांच कोरोना संक्रमित हैं जबकि, दो में कोरोना संक्रमण नहीं है. जो पांच लड़कियां कोविड पॉजिटिव हैं, वे आगरा, एटा, कन्नौज, फ़िरोज़ाबाद और कानपुर नगर की बाल कल्याण समिति के माध्यम से कानपुर आई थीं. सभी लड़कियां यहां आने से पहले ही गर्भवती थीं और इसकी पूरी जानकारी प्रशासन के पास मौजूद है. कोविड-19 संक्रमित गर्भवती संवासिनियों में दो को कानपुर के हैलट और तीन को रामा मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

जानकारी देते एसएसपी दिनेश कुमार पी.

बताया जा रहा है कि इन कोरोना संक्रमित लड़कियों में एक एचआईवी और एक हेपेटाइटिस सी की बीमारी से पीड़ित है. कोरोना के साथ एचआईवी और हेपेटाइटिस सी के संक्रमण होने के कारण स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं और भी बढ़ गई हैं. जांच करने वाले डॉक्टरों के पास गर्भवती किशारियों की किसी भी प्रकार की बैक हिस्ट्री नहीं है. बैक हिस्ट्री को समझने के लिए अधिकारियों से संपर्क किया गया है. जिले के स्वरूप नगर स्थित राजकीय बालिका गृह को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. साथ ही बालिका गृह के स्टाफ को भी क्‍वारंटाइन कर दिया गया है.

बाल संरक्षण आयोग का निर्णय, लड़कियों को घर भेजेगा आयोग
कानपुर के बालिका संरक्षण गृह में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद बाल संरक्षण आयोग ने इस मामले का संज्ञान लिया है. आयोग के अध्यक्ष विशेष गुप्ता ने कहा कि आयोग के निर्णय के बाद परिवार के साथ जाने को तैयार लड़कियों को जल्द घर भेजा जाएगा. आयोग ने इस मामले में एक सदस्यीय टीम जांच के लिए भेजने का निर्णय लिया है. मगर आयोग ने स्पष्ट किया है कि यह सुविधा केवल उन्हीं किशोरियों को दी जाएंगी, जो घर से भागकर या परिवार से बिछड़ कर बालिका गृह तक पहुंची हैं. पॉस्को एक्ट के तहत दर्ज मामलों की पीड़ितों को घर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी, क्योंकि उनकी सुरक्षा महत्वपूर्ण है. बाल संरक्षण आयोग की एक सदस्यीय टीम कानपुर बालिका गृह का जल्द ही दौरा करेगी और इसकी रिपोर्ट सरकार को देगी.

कैसे चपेट में आईं बालिका गृह की संवासिनियां
पिछले हफ्ते बालिका गृह की एक बच्ची को बुखार आया था. 14 जून को जांच में पता चला कि वह कोरोना से संक्रमित है. इसके बाद मेडिकल टीम ने उसके साथ रह रहीं 97 लड़कियों की जांच शुरू की. पिछले 17 जून को जांच के दौरान पहली बार स्वरूप नगर स्थित बालिका गृह में 33 लड़कियों के कोरोना संक्रमित होने का मामला सामने आया. दूसरे दिन जांच में 17 अन्य लड़कियां कोरोना पॉजिटिव मिलीं. कुल 50 संवासिनियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भी प्रशासन ने सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए. आरोप है कि वहां केस मिलने के बाद भी न तो सैनिटाइजेशन किया गया और न ही पीड़िताओं को क्वारंटाइन किया गया. इसका नतीजा यह रहा कि 19 जून की देर रात 7 अन्य लड़कियां कोरोना की चपेट में आ गईं और आंकड़ा 57 तक पहुंच गया. बता दें कि यहां कुल 157 से अधिक लड़कियां रह रही थीं. मगर अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि यहां रहने वाली लड़कियां किस व्यक्ति के संपर्क में आकर संक्रमित हुईं.

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन लड़कियों को इलाज के लिए रामा मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया तो पता चला कि इनमें से 7 संवासिनी गर्भवती हैं. गर्भवती लड़कियों में दो की उम्र 17 साल है और वह 8 महीने की प्रेग्नेंट हैं. दोनों में एक गर्भवती बालिका एचआईवी पीड़ित है तो दूसरी हेपेटाइटिस-सी से भी ग्रसित है. दो नाबालिग बच्चियों को इलाज के लिए हैलट में रेफर किया गया है.

अच्छा नहीं रहा है कानपुर के बालिका गृह का रिकॉर्ड
इस घटना से पहले भी कानपुर के स्वरूपनगर स्थित बालिका गृह में कई संदिग्ध घटनाएं हो चुकी हैं.

1. 2018 में एक संवासिनी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. तब आशंका जताई गई थी कि रेप के बाद संवासिनी की हत्या कर दी गई. तब कार्रवाई के नाम पर तत्कालीन जिला प्रोबेशन अधिकारी को हटा दिया गया था.

2. इससे एक माह पहले भी एक संवासिनी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी, जिस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था.

3. 2009 में संवासिनी लड़कियों के भागने का मामला भी सामने आया था. इस मामले में संवासिनी गृह की लड़कियों ने प्रताड़ना का आरोप लगाया था.

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बिमला बाथम की प्रतिक्रिया
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बिमला बाथम सरकार का बचाव करती नजर आईं. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने दावा किया कि बालिका गृह में कोरोना पॉजिटिव हुईं 7 लड़कियां पहले से प्रेग्नेंट थीं, जिसका रिकॉर्ड सरकार के पास है. उन्होंने कहा कि कोरोना का मामला सामने आने पर सभी जिलों के डीएम को यह निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने जिलों के शेल्टर होम में सफाई और सैनिटाइजेशन की व्यवस्था सुनिश्चित करें.

राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर की प्रतिक्रिया
ईटीवी भारत से बातचीत में राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर ने बताया कि पूरे मामले का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है. वहीं सरकार का बचाव करते हुए उन्होंने शेल्टर होम को किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट करने तक की बात कह डाली.

स्टेट चाइल्ड वेलफेयर कमेटी का बयान
स्टेट चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की सदस्य संगीता शर्मा ने कहा कि कोरोना काल की शुरुआत में ही यह तय किया गया था कि लखनऊ के सभी शेल्टर होम में क्वारंटाइन के लिए एक अलग कमरे की व्यवस्था की गई है. कई जनपदों में ऐसा किया गया है. कानपुर में ऐसा था या नहीं, यह तो जांच का विषय है.

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने जताई नाराजगी
सपा के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने इस मामले में जांच की मांग की है. उन्होंने कहा है कि संवासिनी गृह में मिलीं सभी कोरोना पॉजिटिव लड़कियों का तत्काल इलाज कराया जाए.

प्रियंका गांधी वाड्रा ने साधा सरकार पर निशाना
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने फेसबुक पोस्ट में कानपुर के बालिका गृह पर लापरवाही का आरोप लगाया है. साथ ही आशंका जताई कि लड़कियों का शोषण किया जा रहा है. वहीं कानपुर प्रशासन ने आरोपों को खारिज कर दिया है.

Last Updated : Jun 22, 2020, 7:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.