कानपुर: बिकरू में 8 पुलिस कर्मियों की हत्या के मुख्य आरोपी विकास दुबे को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया था. लेकिन सोशल मीडिया पर विकास दुबे अभी भी जिंदा है. दरअसल, विकास के एनकाउंटर के बाद उसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. इस बार विकास का चौथा वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह लोगों को दंगल के लिए खुलेआम चुनौती देते दिख रहा है.
विकास दुबे का वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है. वायरल वीडियो में वह लोगों को दंगल लड़ने के लिए खुलेआम चुनौती देते दिख रहा है. वह बोल रहा है कि दंगल हांक दिया है हमने, अगर कोई लड़ने वाला पहलवान हो तो बताओ. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गांव में उसका रुतबा किस कदर था.
विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद उसके एक के बाद एक वीडियो वायरल हो रहे हैं. बीते गुरुवार को अमर दुबे की शादी के दौरान का एक वीडियो और सामने आया था. वीडियो में विकास अपने गुर्गे अमर दुबे की शादी में अमर और उसकी दुल्हन को आर्शीर्वाद देते हुए दिख रहा था.
वीडियो में दारोगा केके शर्मा भी दिख रहा है. केके शर्मा वही दारोगा है, जिसे विकास दुबे के लिए मुखबिरी के शक में निलंबित किया जा चुका है. माना जा रहा है कि केके शर्मा और विनय तिवारी ने भी विकास को पुलिस के प्लान के बारे में सब कुछ बताया था. इस वीडियो में विकास केके शर्मा से कहता है दूर क्यों खड़े हो पास आओ, डरो नहीं.