कानपुर: जिले में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 38 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद महानगर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 649 तक पहुंच गया. जिसमें से अब तक 344 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. जबकि, 280 केस अभी भी एक्टिव हैं. वहीं कोरोना संक्रमण से जिले में अब तक 25 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. शुक्रवार को भी जिले में कोरोना के एक मरीज की मौत हो गई.
शुक्रवार को मिले सभी 38 मरीजों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज भी शुरू हो गया है. उधर, जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही जिला प्रशासन ने टेस्ट की रफ्तार भी बढ़ा दी है.
मेयर का बेटा कोरोना संक्रमित
शुक्रवार को मिले 38 नए कोरोना संक्रमित मरीजों में कानपुर नगर निगम की मेयर प्रमिला पाण्डेय का अधिवक्ता पुत्र का नाम भी शामिल है. जिसके बाद महानगर में हड़कंप मच गया. मेयर प्रमिला पाण्डेय महानगर के भाजपा कार्यालय भी पहुंची थीं, जिसके बाद भाजपा कार्यालय को भी सैनिटाइज किया गया. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने मेयर प्रमिला पाण्डेय समेत उसके पूरे परिवार का सैंंपल लेकर जांच के लिए भेजा है.
शुक्रवार को आए नए मामले
अंधा कुआं ,सर्वोदय नगर, ब्रह्मदेव नगर, अंबेडकर नगर, हूला गंज, लक्ष्मी पुरवा, आवास विकास कॉलोनी, कल्याणपुर ,यशोदा नगर ,बाबू पुरवा ,पतारा ,बर्रा, मकरंदपुर, गुजैनी, हनुमंत विहार, कुली बाजार, शिवनगर, मीरपुर कैंट, मूलगंज और नौबस्ता क्षेत्रों में कोरोना मरीज मिलने की पुष्टि हुई है.