कानपुर: महानगर में शनिवार को एक साथ 301 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. वहीं इलाज के दौरान 8 संक्रमितों की मौत हो गई. इसी के साथ जनपद में मरने वालों का आंकड़ा 317 पहुंच गया है. महानगर में अब तक 10107 कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं, जिसमें 3549 एक्टिव केस हैं.
कानपुर महानगर में तेजी के साथ कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. रोजाना 200 से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं सबसे बड़ी समस्या की बात यह है कि कानपुर महानगर में प्रदेश में अब तक सबसे ज्यादा मौतें हो रही हैं, जो कहीं ना कहीं शासन प्रशासन सबके लिए चिंता का विषय बनी हुई है.
महानगर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 317 पहुंच चुकी है. जिले में कोरोना के 3549 एक्टिव केस हैं. वहीं लगातार नए मामले भी तेजी के साथ सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह है कि कोरोना के संक्रमण को कैसे रोका जाये.