ETV Bharat / state

कानपुर: घर में सो रही नाबालिग को दबंगों ने उठाया, दुष्कर्म का किया प्रयास - kanpur police

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में तीन युवकों द्वारा घर में सो रही एक नाबालिग लड़की को उठाकर ले जाने का मामला सामने आया है. आरोप है कि इस दौरान युवकों ने लड़की के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. पुलिस ने मामले की जांच कर तीनों युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

दुष्कर्म का प्रयास
दुष्कर्म का प्रयास
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 3:39 PM IST

कानपुर: साढ थाना क्षेत्र में घर में सो रही एक नाबालिग लड़की को उठाकर ले जाने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि युवकों ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मामला दर्ज करने के बावजूद अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है. इससे आरोपियों के हौसले बुलंद हो गए हैं. आरोपी आए दिन परिजनों को समझौता करने और जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं.

नाबालिग पीड़िता की दादी ने बताया कि उनकी नातिन बीती 5 अक्टूबर को घर में उनके पास चारपाई पर सो रही थी. तभी देर रात गांव के मनीष, नन्हेलाल और एक अज्ञात युवक घर में घुस आए और चारपाई पर सो रही नाबालिक का मुंह दबाकर उसे उठा ले गए. कुछ दूर जाने के बाद युवती की चीख-पुकार सुनकर परिजन उसके पीछे भागे. वहीं परिजनों को आता देख तीनों युवक मौका देखकर फरार हो गए. परिजनों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर तीनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

परिजनों ने साढ पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस के मामला दर्ज करने के बावजूद आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे उनके हौसले बुलंद हो गए हैं. परिजनों ने बताया कि पुलिस की ओर से आरोपियों को गिरफ्तार न किए जाने के चलते दबंग आरोपी परिजनों को समझौते के लिए आए दिन जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं. परिजनों ने न्याय की गुहार लगाते हुए इस मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी और जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की गुहार लगाई. परिजनों का कहना है कि आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी की जाए, क्योंकि उनकी अपनी बेटी को जान का खतरा है.

कानपुर: साढ थाना क्षेत्र में घर में सो रही एक नाबालिग लड़की को उठाकर ले जाने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि युवकों ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मामला दर्ज करने के बावजूद अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है. इससे आरोपियों के हौसले बुलंद हो गए हैं. आरोपी आए दिन परिजनों को समझौता करने और जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं.

नाबालिग पीड़िता की दादी ने बताया कि उनकी नातिन बीती 5 अक्टूबर को घर में उनके पास चारपाई पर सो रही थी. तभी देर रात गांव के मनीष, नन्हेलाल और एक अज्ञात युवक घर में घुस आए और चारपाई पर सो रही नाबालिक का मुंह दबाकर उसे उठा ले गए. कुछ दूर जाने के बाद युवती की चीख-पुकार सुनकर परिजन उसके पीछे भागे. वहीं परिजनों को आता देख तीनों युवक मौका देखकर फरार हो गए. परिजनों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर तीनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

परिजनों ने साढ पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस के मामला दर्ज करने के बावजूद आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे उनके हौसले बुलंद हो गए हैं. परिजनों ने बताया कि पुलिस की ओर से आरोपियों को गिरफ्तार न किए जाने के चलते दबंग आरोपी परिजनों को समझौते के लिए आए दिन जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं. परिजनों ने न्याय की गुहार लगाते हुए इस मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी और जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की गुहार लगाई. परिजनों का कहना है कि आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी की जाए, क्योंकि उनकी अपनी बेटी को जान का खतरा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.