कानपुर: घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र (Ghatampur Kotwali Area) के मूसानगर रोड स्थित ब्लॉक के पास बीती देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब 6 से ज्यादा बारातियों से भरी एक वैन ओर ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए. वहीं, वैन में बैठे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायलों को आनन-फानन में सीएचसी घाटमपुर में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल लोगों को कानपुर जिला अस्पताल (Kanpur District Hospital) के लिए रेफर कर दिया है. वहीं, पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है.
घायलों में पांच महिलाएं, 2 युवक और एक 16 वर्षीय किशोर भी शामिल हैं. वैन सवार सभी बाराती थे. जो घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के सूखापुर गांव से कानपुर में एक बारात में शामिल होने जा रहे थे.
बताते चले कि, सूखापुर निवासी रामपाल नागर के बेटे शनी की रविवार को शादी थी. बारात कानपुर के बर्रा विश्व बैंक स्थित एक गेस्ट हाउस जानी थी. बारात में शामिल होने रामपाल के नाते रिश्तेदार थे. रात करीब साढ़े आठ बजे बारात में शामिल होने के लिए मासूम समेत ग्यारह लोग गांव की एक वैन में सवार हो गये.
इसे भी पढ़ेंः बहन की शादी में शरीक होने जा रही महिला की सड़क दुर्घटना में मौत, 3 अन्य घायल
वैन गांव से करीब तीन किमी आगे राहा चौराहे पर पहुंची थी, तभी भोगनीपुर की ओर से आ रहे ट्रक ने वैन में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि वैन के परखच्चे उड़ गये, जबकि ट्रक भी विपरीत दिशा में मुड़कर खड़ा हो गया. हादसे होते ही दौड़कर पहुंचे स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को निकालने का काम शुरू किया और पुलिस को सूचना दी.
डाक्टरों ने वैन चालक बीरु संखवार (25) निवासी सूखापुर और बारात में शामिल होने आये बिधनू के सुगंज निवासी शीतल (50) को मृत घोषित कर दिया, जबकि सीएचसी से रेफर करने के महज पंद्रह मिनट के भीतर रास्ते में ही सुखापुर के बौना (30) ने भी दम तोड़ दिया. वहीं, इस घटना के चलते पूरे परिवार में मातम पसर गया है.
क्षेत्राधिकारी घाटमपुर सुशील कुमार दुबे ने बताया कि बीती देर शाम 6 दर्जन से ज्यादा बारातियों से भरी एक वैन सूखापुर गांव से कानपुर के लिए जा रही थी, वैन जैसे ही मूसानगर रोड के पास पहुंची तभी ट्रक और वैन में भीषण टक्कर हो गई. इसमे 3 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उनको प्राथमिक इलाज के दौरान कानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप