कानपुर: थाना बर्रा पुलिस ने बुधवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में चोरी की दो मोटरसाइकिल सहित 3 चोरों को गिरफ्तार किया. जबकि, एक चोर पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया. पुलिस भगोड़े अपराधी की तलाश कर रही है.
चौथे चोर की तलाश में जुटी पुलिस
बर्रा थाना अंतर्गत बन पुरवा के पास वाहन चेकिंग दौरान 2 चोरी की मोटरसाइकिल पकड़ी गई है. मोटरसाइकिल सवार 4 लोग वरुण कुमार, श्याम लखन और सूरज दिवाकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं उनका चौथा आरोपी आशीष मौके से फरार हो गया है. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है.
2 महीने पहले चोरी हुई थी ये दोनों बाइक
बर्रा थाना इंचार्ज हरमीत सिंह ने बताया की बरामद की गई मोटरसाइकिल काले रंग की पैशन व काले रंग की बजाज पल्सर है. ये मोटरसाइकिल करीब 2 माह पूर्व थाना बर्रा क्षेत्र से चोरी हुई थीं. जिसकी रिपोर्ट बर्रा थाने में वाहन स्वामियों द्वारा कराई थी.
वाहन चोर फतेहपुर के निवासी
गिरफ्तार वाहन चोर जनपद फतेहपुर के ग्राम गुनीर मवैया थाना कल्याणपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं. ये कानपुर नगर क्षेत्र में विभिन्न थाना क्षेत्रों में चार पहिया वाहनों की बैटरी, मोबाइल एवं मोटरसाइकिलों को चोरी करते हैं.