कानपुर: बुधवार को सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर आठ श्रमिक स्पेशल ट्रेनें पहुंची. कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर कुल 2678 यात्री उतरे, जिसके बाद सभी यात्रियों की इंक्वायरी और थर्मल स्क्रीनिंग की गई. फिर सभी की उचित खाने-पाने की व्यवस्था करते हुए 57 रोडवेज बसों से 2678 श्रमिकों को 38 जिलों में भेजा गया.
कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर पहुंचे 2678 यात्री
कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर बुधवार सुबह साढ़े छह बजे गुजरात के मोरबी रेलवे स्टेशन से ट्रेन 1293 श्रमिकों को लेकर आई. इसके अलावा गाजियाबाद के पास दनकौर रेलवे स्टेशन से वाराणसी जाने वाली ट्रेन से 178 श्रमिक कानपुर में उतरे.
आनंद विहार से प्रतापगढ़ श्रमिक स्पेशल से 42 श्रमिक, दादरी-छपरा से 459, दादरी से अररिया श्रमिक स्पेशल से 146, दनकौर-मऊ एक्सप्रेस में 197, दनकौर गाजीपुर एक्सप्रेस से 139, दनकौर-गोरखपुर एक्सप्रेस से 175 और राजस्थान के श्रीगंगानगर से देवरिया जाने वाली ट्रेन से कानपुर सेंट्रल पर 49 श्रमिक उतरे. स्टेशन पहुंचने के बाद सभी श्रमिकों को उनके गंतव्य तक भेजने के लिये बसों का इंतजाम किया गया था. सभी श्रमिकों को बसों के जरिये उनके गंतव्य तक भेज दिया गया.