कानपुर: जनपद में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बीस लाख की नकदी पकड़ी है. कार से बरामद रकम के साथ तीन युवकों को भी पुलिस ने पकड़ा गया है. पकड़े गये युवक खुद को बकरा व्यापारी बता रहे हैं और रकम लेकर मैनपुरी ले जाने की बात कह रहे हैं. फिलहाल ट्रैफिक पुलिस ने बरामद रकम को लेकर इनकम टैक्स अफसरों को जानकारी देते हुए दस्तावेजों की जांच शुरु कर दी गयी है.
- कल्याणपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत दलहन के क्रॉसिंग पर ट्रैफिक विभाग द्वारा संदिग्ध वाहनों की चेकिंग गुरुवार देर रात की जा रही थी.
- इस बीच एक वैगन आर कार जीटी रोड पर गुरुदेव की ओर से आती दिखाई दी.
- ट्रैफिक पुलिस ने कार को रोका और कार सवार तीन युवकों के संदिग्ध लगने पर गाड़ी की तलाशी ली.
- तलाशी के दौरान बैग में 20 लाख की नकदी बरामद हुई.
- ट्रैफिककर्मियों ने आलाधिकारियों को मामले की जानकारी दी.
- पुलिस पूछताछ में तीनों युवकों ने खुद को बकरा व्यापारी बताया.
- पकड़े गए युवकों ने बताया कि बरामद रकम नयागंज में बकरे बेचकर इकठ्ठा हुई थी और उसे लेकर मैनपुरी जा रहे थे.
क्षेत्राधिकारी कल्याणपुर अजय कुमार ने बताया कि एक कार से 20 लाख की नकदी के साथ तीन युवकों को पकड़ा गया है. पकड़े गए युवक मैनपुरी के रहने वाले हैं. युवकों के नाम सुहेल अंसारी, शिवम और राहुल कुमार हैं. तीनों से बरामद रकम को लेकर आर्दश आचार संहिता को लेकर दस्तावेजों की जांच के लिए इनकम टैक्स को जानकारी देते हुए कार्रवाई की जा रही है.