ETV Bharat / state

ट्रक से टकराई इलेक्शन ड्यूटी को जा रही पुलिसकर्मियों की बस, 19 सिपाही घायल - नौबस्ता थाना चौराहा हाईवे

चुनाव ड्यूटी पर फिरोजाबाद से उन्नाव जा रही पुलिस कर्मियों की बस ट्रक से टकरा गई. बस में सवार 19 पुलिस कर्मी घायल हो गए. दो पुलिस कर्मियों के पैरों में बताया जा रहा है फ्रैक्चर. मामला नौबस्ता थाना चौराहा हाईवे का है.

ETV Bharat
kanpur road accident
author img

By

Published : Feb 21, 2022, 12:51 PM IST

कानपुरः चुनाव ड्यूटी पर फिरोजाबाद से उन्नाव जा रही पुलिस कर्मियों की बस ट्रक से टकरा गई. बस में सवार 19 पुलिस कर्मी घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को हैलट अस्पताल भिजवा दिया. जहां दो पुलिस कर्मियों के पैरों में फ्रैक्चर बताया जा रहा है. अन्य सभी खतरे से बाहर हैं. हादसा आज सुबह हुआ.

यह भी पढ़ें- यूपी के चौथे चरण में बूथों की सुरक्षा में तैनात होंगी 26 कंपनियां: हृदेश कुमार

पूरा मामला नौबस्ता थाना क्षेत्र का है. पुलिस की बस कानपुर दिल्ली हाईवे पर ट्रक से भिड़ गई. जानकारी के अनुसार फिरोजाबाद में चुनाव संपन्न कराने के बाद इन पुलिस वालों को उन्नाव में चौथे चरण के चुनाव में जाना था. यह बस उन्नाव जा रही थी, तभी सुबह 5:30 बजे हादसा हो गया.

कानपुर सड़क हादसा

इस दौरान बस में अफरा-तफरी मच गई. दुर्घटना में लगभग 19 सिपाही घायल हो गए. उनको तुरंत एंबुलेंस से कानपुर हैलट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी भी हॉस्पिटल पहुंचकर सिपाहियों का हालचाल ले रहे हैं. राहत की बात यह है कि ज्यादातर सिपाहियों को हल्की चोटें लगी हैं. डॉक्टर उनकी मरहम पट्टी करके उनको डिस्चार्ज कर रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुरः चुनाव ड्यूटी पर फिरोजाबाद से उन्नाव जा रही पुलिस कर्मियों की बस ट्रक से टकरा गई. बस में सवार 19 पुलिस कर्मी घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को हैलट अस्पताल भिजवा दिया. जहां दो पुलिस कर्मियों के पैरों में फ्रैक्चर बताया जा रहा है. अन्य सभी खतरे से बाहर हैं. हादसा आज सुबह हुआ.

यह भी पढ़ें- यूपी के चौथे चरण में बूथों की सुरक्षा में तैनात होंगी 26 कंपनियां: हृदेश कुमार

पूरा मामला नौबस्ता थाना क्षेत्र का है. पुलिस की बस कानपुर दिल्ली हाईवे पर ट्रक से भिड़ गई. जानकारी के अनुसार फिरोजाबाद में चुनाव संपन्न कराने के बाद इन पुलिस वालों को उन्नाव में चौथे चरण के चुनाव में जाना था. यह बस उन्नाव जा रही थी, तभी सुबह 5:30 बजे हादसा हो गया.

कानपुर सड़क हादसा

इस दौरान बस में अफरा-तफरी मच गई. दुर्घटना में लगभग 19 सिपाही घायल हो गए. उनको तुरंत एंबुलेंस से कानपुर हैलट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी भी हॉस्पिटल पहुंचकर सिपाहियों का हालचाल ले रहे हैं. राहत की बात यह है कि ज्यादातर सिपाहियों को हल्की चोटें लगी हैं. डॉक्टर उनकी मरहम पट्टी करके उनको डिस्चार्ज कर रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.