कानपुर: जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिले में रविवार को 179 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं 32 कोरोना मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है, जबकि 10 कोरोना संक्रमितों की रविवार को मौत हो गई.
1063 एक्टिव केस
फिलहाल महानगर में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 2500 हो गई है, जिसमें से 1309 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. महानगर में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1063 है. जिले में अब तक 128 कोरोना मरीजों की मौत भी हो चुकी है. सीएमओ की रिपोर्ट के आधार पर शनिवार शाम 5 बजे से आज रविवार शाम 5 बजे तक के ये आंकड़े हैं.
महानगर में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं. बड़ी संख्या में मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. बात की जाए अगर मौत के आंकड़ों की तो मरने वालों की संख्या अब बढ़ रही है, जो स्वास्थ्य विभाग के लिए और चिंता का विषय है.
10 संक्रमितों की मौत
महानगर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस फिर से तेजी से पैर पसार रहा है. कोरोना संक्रमण के 179 नए केस सामने आने से हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अब सैंपलिंग भी बढ़ा दी है और आज आए सभी 179 मरीजों को कोविड-19 अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.