ETV Bharat / state

कानपुर में 15 साल के लड़के की हत्या, पुलिस को आरोपी की तलाश - कानपुर में 15 साल के लड़के की हत्या

सोमवार को कानपुर में 15 साल के लड़के की हत्या (15 year old boy murdered in Kanpur) कर दी गयी. संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि आरोपी की तलाश की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 6, 2023, 6:27 AM IST

कानपुर: सोमवार को शहर के ग्वालटोली थाना क्षेत्र के खलासी लाइन सब्जी मंडी के पास कुछ दबंगों ने एक 15 वर्षीय लड़के की गोली मारकर हत्या (15 year old boy murdered in Kanpur) कर दी. पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कानपुर में 15 साल के लड़के की हत्या के मामले में एडीसीपी सेंट्रल आरती सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र ग्वालटोली में खलासी लाइन सब्जी मंडी तिराहे के पास रात 8.22 बजे यह वारदात हुई थी.

उन्होंने कहा कि पुलिस को यहां पर गोली चलने की सूचना प्राप्त हुई थी. पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची, तो एक बच्चे को गोली लगी हुई थी. उन्होनें कहा कि बच्चे का नाम सत्यम पुत्र सीताराम पांडे उम्र (15) वर्ष थी. उसको पास में मौजूद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस को जो भी इनपुट मिले हुए हैं, उसके आधार पर जांच की जा रही है. आरोपी की तलाश की जा रही है.

बता दें कि, बीते कुछ दिन पहले ही शहर के मूलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक हिस्ट्रीशीटर सैफू उर्फ भोलू की कुछ लोगों ने पैसे के लेनदेन को लेकर गोली मार दी थी. वहीं, इस मामले में पुलिस अभी घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार भी नहीं कर पाई थी. सोमवार को सरेआम मारपीट के कुछ दबंगों ने एक नाबालिग को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.

आश्चर्य की बात यह है कि ग्वालटोली थाना क्षेत्र के खलासी लाइन सब्जी मंडी के पास भीड़भाड़ वाली जगह में दबंगों ने इस घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया किमृतक सत्यम पांडे पुत्र सीताराम पांडे उम्र (15) वर्ष कोहना थाना क्षेत्र के रानीघाट का रहने वाला था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जिस जगह पर दबंगों ने इस वारदात को अंजाम दिया, वहां से महज कुछ ही दूरी पर कमिश्नर का बंगला है. इसके चलते इलाके में पुलिस की कई टीमें तैनात कर दी गई हैं.

ये भी पढ़ें- शिकार की तलाश करते-करते 22 फीट गहरे बोरवेल में गिरा तेंदुआ, रेस्क्यू जारी

कानपुर: सोमवार को शहर के ग्वालटोली थाना क्षेत्र के खलासी लाइन सब्जी मंडी के पास कुछ दबंगों ने एक 15 वर्षीय लड़के की गोली मारकर हत्या (15 year old boy murdered in Kanpur) कर दी. पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कानपुर में 15 साल के लड़के की हत्या के मामले में एडीसीपी सेंट्रल आरती सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र ग्वालटोली में खलासी लाइन सब्जी मंडी तिराहे के पास रात 8.22 बजे यह वारदात हुई थी.

उन्होंने कहा कि पुलिस को यहां पर गोली चलने की सूचना प्राप्त हुई थी. पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची, तो एक बच्चे को गोली लगी हुई थी. उन्होनें कहा कि बच्चे का नाम सत्यम पुत्र सीताराम पांडे उम्र (15) वर्ष थी. उसको पास में मौजूद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस को जो भी इनपुट मिले हुए हैं, उसके आधार पर जांच की जा रही है. आरोपी की तलाश की जा रही है.

बता दें कि, बीते कुछ दिन पहले ही शहर के मूलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक हिस्ट्रीशीटर सैफू उर्फ भोलू की कुछ लोगों ने पैसे के लेनदेन को लेकर गोली मार दी थी. वहीं, इस मामले में पुलिस अभी घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार भी नहीं कर पाई थी. सोमवार को सरेआम मारपीट के कुछ दबंगों ने एक नाबालिग को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.

आश्चर्य की बात यह है कि ग्वालटोली थाना क्षेत्र के खलासी लाइन सब्जी मंडी के पास भीड़भाड़ वाली जगह में दबंगों ने इस घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया किमृतक सत्यम पांडे पुत्र सीताराम पांडे उम्र (15) वर्ष कोहना थाना क्षेत्र के रानीघाट का रहने वाला था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जिस जगह पर दबंगों ने इस वारदात को अंजाम दिया, वहां से महज कुछ ही दूरी पर कमिश्नर का बंगला है. इसके चलते इलाके में पुलिस की कई टीमें तैनात कर दी गई हैं.

ये भी पढ़ें- शिकार की तलाश करते-करते 22 फीट गहरे बोरवेल में गिरा तेंदुआ, रेस्क्यू जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.