कानपुर: चकेरी थाना क्षेत्र में अपराध करने वालों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह खुलेआम अवैध असलहों से 15 फायरिंग कर दहशत फैला रहे हैं. पुलिस उनका बाल भी बांका नहीं कर पाती. चकेरी थाना क्षेत्र में दो दिनों पहले जब यह जानकारी पुलिस को मिली तो शुक्रवार देर रात दबिश देकर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
थाना प्रभारी अशोक दुबे का कहना है कि फायरिंग की पुष्टि हुई है. आरोपी एक प्लॉट पर कब्जा करना चाह रहे थे. आसपास क्षेत्र में दहशत फैलाने और लोगों को डराने के लिए तमंचों और अन्य अवैध हथियारों से फायरिंग की थी. कई अज्ञात समेत 10 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा. अपराध करने वालों को जेल जाना ही होगा.
इसे भी पढ़े-पीलीभीत में सिपाही को मारी गोली: दबिश देने गई टीम पर फायरिंग, मुठभेड़ में आरोपी गिरफ्तार
न मिलता सीसीटीवी फुटेज तो हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती पुलिस: शहर में नए पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने अपनी ज्वाइनिंग के दौरान ही कहा था कि पुलिस की कार्यशैली को देखते हुए अपराधी बिलों में घुस गए हैं. लेकिन, कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र में जिस तरह आरोपियों ने फायरिंग की है, उससे साफ है कि अपराधियों को पुलिस का जरा भी डर नहीं है. क्षेत्रीय लोगों का कहना था कि अगर सीसीटीवी फुटेज नहीं मिलता तो चकेरी थाना पुलिस हाथ पर हाथ धरे ही बैठी रहती.
यह भी पढ़े-लखनऊ में फिर हर्ष फायरिंग; शादी समारोह में चलाई गोली, 20 साल के युवक की मौत