कानपुर : छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी (CSJM) के परिसर स्थित स्वास्थ्य केन्द्र में मंगलवार को कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण शिविर का उद्घाटन किया गया. टीकाकरण शिविर का उद्घाटन कुलपति और सीएमओ ने किया. इसके साथ ही इस महामारी की रोकथाम को लेकर कुलपति ने बैठक भी की. इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय के शिक्षकों को जिम्मेदारियां सौंपी, विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध कॉलेजों के शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं को इस महामारी से बचाया जा सके.
आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश
मंगलवार को CSJM के स्वास्थ्य केन्द्र में वैक्सीनेशन का लक्ष्य 120 था, जबकि यहां 139 लोगों के वैक्सीनेशन हुए. टीकाकरण के लिए विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों, विश्वविद्यालय परिसर के शिक्षकों एवं कर्मचारियों तथा आस-पास के क्षेत्रों के नागरिक आए हुए थे. वैक्सीनेशन का कार्य स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डॉ. प्रवीण कटियार की देखरेख में संपन्न हुआ. कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने कहा कि समस्त आवश्यक सुविधाएं जैसे ऑक्सीजन सिलेंडर एवं दिन रात के लिए पैरामेडिकल स्टाफ की तुरंत व्यवस्था की जाए. प्रशासनिक व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए प्रोफेसर सुधांशु पांड्या को डीन प्रशासन भी नियुक्त किया गया.
इसे भी पढ़ें- 'कोरोना का प्रहार, ऑक्सीजन पर मचा हाहाकार', जानिए क्या है असली वजह
कुलपति ने दिए निर्देश
कुलपति ने कहा कि भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए कुलपति ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों, विभागाध्यक्ष, निदेशकों एवं प्रभारियों के लिए लैपटॉप की भी व्यवस्था करने के लिए कहा जिससे कि ऑनलाइन कक्षाओं को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके. उन्होंने सभी विभागाध्यक्ष एवं प्रभारियों के लिए गूगल मीट कॉन्फ्रेंस रूम के लिए भी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.