कानपुरः पूरे देश भर में कोरोना संक्रमण से हालात गंभीर हो गए हैं. कानपुर महानगर में भी मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. गुरुवार को आई रिपोर्ट के अनुसार 1361 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही कोरोना से 9 लोगों की मौत भी हो गई.
कानपुर महानगर में कोरोना से हाल बेहाल हो गया. संक्रमण के 1361 नए मामले आने से हड़कंप मच गया. इतना ही नहीं कोरोना संक्रमण के चलते 9 लोगों की मौत हो गई. जिला प्रशासन ने वैक्सीनेशन में भी तेजी लाने के लिए कह दिया है.
कानपुर महानगर में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 54079 पहुंच गया है तो वहीं 9 मौतों के साथ मरने वालों का आंकड़ा 1028 हो गया है. एक्टिव मरीजों की बात की जाए तो अभी भी कानपुर महानगर में 15090 एक्टिव केस हैं.