कानपुर: शराब पीकर ऑफिस या घर जाने वालों की अब खैर नहीं. कानपुर के जय नारायण विद्या मंदिर के 12वीं के छात्र ने एक ऐसा डिटेक्टर बनाया है, जो शराब पीकर आने वाले व्यक्ति के प्रवेश करते ही डिटेक्ट कर लेगा और डिटेक्टर से अलार्म बजने लगेगा. इतना ही नहीं, अगर वह वापस नहीं जाता है तो कुछ ही देर में अलार्म के साथ एक एलईडी भी जल जाएगी, जो यह बता देगी कि वह व्यक्ति अभी वहीं मौजूद है और वहां से वापस नहीं गया है.
बता दें कि, नन्हें इंजीनियर शिवा पटेल ने मोबाइल से चलने वाले एल्कोहल डिटेक्टर को मात्र 200 रुपये की लागत से तैयार किया है. शिवा ने अब तक कई आविष्कार किए हैं, लेकिन ये डिटेक्टर अपने आप में अनोखा है. क्योंकि इतने कम रुपये में तैयार यह डिटेक्टर बहुत काम का है.
टिंकल इंडिया से जुड़े शिवा पटेल ने बताया कि अक्सर लोग शराब पीकर ऑफिस और घरों में चले आते हैं, जिससे लोग परेशान हो जाते हैं. इसलिए उनके दिमाग में एक एल्कोहल डिटेक्टर बनाने का ख्याल आया. जिसके बाद उन्होंने अपनी सोच को प्रयोग कर डिटेक्टर बनाया है.
![shiva patel made alcohol detector device](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-kan-03-alcohol-detector-invention-pkg-special-7203460_17102020170230_1710f_02260_282.jpg)
ऐसे बना एल्कोहल डिटेक्टर
एल्कोहल डिटेक्टर के निर्माण में एक सेंसर का उपयोग किया है. साथ ही एक बजर और एक एलईडी लाइट का उपयोग किया गया है. इसमें 6 से 9 वोल्ट की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. अभी उन्होंने प्रोटोटाइप तैयार किया है. उसमें 6 वोल्ट की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. वहीं इस प्रोटोटाइप को प्रोडक्ट बनाने के लिए भी उनकी तैयारी है.
घर की एक मेज को बना डाला लैब
एल्कोहल डिटेक्टर को बनाने वाले शिवा पटेल कानपुर के जय नारायण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की मैं 12वीं के छात्र हैं. उन्होंने घर में ही अभिनव प्रयोग से अब तक 6 से अधिक खोज कर चुके हैं. एल्कोहल डिटेक्टर भी इनमें से एक है. शिवा पटेल एक गरीब परिवार से आते हैं और उन्होंने अपने घर में एक छोटी सी टेबल को ही पूरी लैब बना रखा है. उनका कहना है कि वह ऐसे प्रयोग करते रहते हैं, जो सामाजिक सरोकार से जुड़े हो और सभी लोगों के काम आए.