कानपुर: सरकार ने दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों, श्रद्धालुओं, छात्रों व अन्य लोगों को लाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन का संचालन किया है. सूरत से फंसे 1187 लोगों को लेकर 22 कोचों की ट्रेन शुक्रवार दोपहर 3.15 बजे कानपुर सेंट्रल के प्लेटफार्म नंबर नौ पर पहुंची. एक-एक कोच से यात्रियों को सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए उतारा गया.
यात्रियों के लिए लंच पैकेट व पानी की व्यवस्था की गई थी. 1187 यात्रियों की स्थानीय प्रशासन की देखरेख में थर्मल स्क्रीनिंग कराई गईं. 61 जिलों के यात्रियों को 41 राज्य परिवहन निगम की बसों के माध्यम से उनके जनपदों के लिए रवाना किया गया.
कुछ दिन पहले ही कानपुर में साबरमती से एक स्पेशल ट्रेन के माध्यम से 1187 यात्रियों को लाया गया था.