कानपुरः कानपुर विकास प्राधिकरण में शुक्रवार को आयोजित हुई 132 वीं बोर्ड बैठक सम्पन्न हुई. कमिश्नर की अध्यक्षता में कानपुर विकास प्राधिकरण के सभागार में हुई बोर्ड बैठक में प्रस्तावित मॉडर्न सिटी योजना को विकसित करने का प्रस्ताव पास हुआ. इसके साथ ही शहरी आवास के विकास के साथ 24 प्रस्तावों पर मुहर लगी.
बोर्ड मीटिंग में उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मॉडर्न सिटी को बसाने के प्रस्ताव को चर्चा के बाद बजट पास कर दिया गया. अयोध्या डेवलपमेंट प्लान की तर्ज पर कानपुर और उन्नाव के गंगा नदी के किनारे 32 गांवो की जमीनों पर मॉडर्न सिटी आवासीय योजना को बसाया जाना है. उम्मीद की जा रही है कि बोर्ड मीटिंग में प्रस्ताव पास होने के बाद अब आवासीय योजना को अमलीजामा पहनाया जाएगा. इसके साथ ही केडीए ने अपनी आय बढ़ाने के लिए 2014 तक की प्रॉपर्टी को कंपनी के माध्यम से बेचने का भी प्रस्ताव पास कर दिया.
जानिए क्या है मॉडर्न सिटी आवासीय योजना
यूपी सरकार की मॉडर्न सिटी आवासीय योजना के तहत कानपुर नगर के तीन गांव के साथ उन्नाव जनपद के गंगा किनारे के 29 गांवों की जमीन पर सिटी योजना को विकसित करना है. कानपुर के तीन गांव चयनित किए गए हैं. इनमें शामिल लुधवाखेड़ा, लक्ष्मीखेड़ा, कटरी शंकरपुर सरांय हैं.
![कानपुर मंडलायुक्त.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rtu-up-kan-02-kda-important-board-meeting-pkg-7203460_26032021225215_2603f_1616779335_703.jpg)
कमिश्नर ने की बोर्ड मीटिंग की अध्यक्षता
कानपुर मंडल के मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर की अध्यक्षता में शुक्रवार को कानपुर विकास प्राधिकरण की 132 वीं बोर्ड मीटिंग 5 घंटो के बाद सम्पन्न हुई. बैठक के एजेंडे में अयोध्या डेवलपमेंट प्लान की तर्ज पर गंगा किनारे मॉडर्न सिटी आवासीय योजना के साथ कुल 24 प्रस्तावों को हरी झंडी मिल गई. इसमें केडीए के 8631 क्वार्टरों का किराया फिलहाल न बढ़ाकर कर उनमें रह रहे लोगों को केडीए संम्पत्ति खरीदने का भी सुनहरा मौका देगा. गौरतलब रहे कि अभी तक कानपुर विकास प्राधिकरण इन क्वार्टरों में 50 हजार लोग रहते हैं. जिनसे प्राधिकरण 200 रुपये प्रति माह से लेकर 866 रुपये तक का किराया वसूलता है.
इसे भी पढ़ें- नवनियुक्ति पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने लिया चार्ज, कही यह बड़ी बात