कानपुर: बजरिया थाना क्षेत्र में पुलिस और मेडिकल टीम के ऊपर हुए पथराव मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है. पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर 10 लोगों को हिरासत में लिया है और बाकी के अन्य लोगों की तलाश कर रही है.
कानपुर महानगर में बजरिया थाना क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव को लेने मेडिकल और पुलिस टीम गई थी, जहां स्थानीयों ने उन पर पथराव कर दिया. इस दौरान कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. इसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए पूरे इलाके में पैरामिलिट्री फोर्स और पीएसी तैनात कर दी थी. डीआईजी ने कड़े शब्दों में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे. इसी क्रम में पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर 10 लोग को गिरफ्तार किया और बाकी के आरोपियों की तलाश में जुटी है.
इसे भी पढ़ें- कानपुर: लॉकडाउन में बेजुबान जानवरों के मसीहा बने समाजसेवक, रोजाना पहुंचा रहे राशन
इस प्रकरण में रासुका और कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी. ताकि कोई भी ऐसी हरकत करने की दोबारा हिम्मत न करे.
-त्रिपुरारी पांडेय, सीओ