ETV Bharat / state

युवक की ईंट से कूचकर हत्या, विशेष समुदाय के लोगों पर हत्या का आरोप - कानपुर देहात में युवक की हत्या

कानपुर देहात में एक युवक की ईंट से कूचकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक के परिजनों ने जमीन विवाद में विशेष समुदाय के लोगों पर युवक की हत्या करने का आरोप लगाया है. परिजनों ने पुलिस पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

कानपुर देहात में युवक की हत्या
कानपुर देहात में युवक की हत्या
author img

By

Published : Nov 11, 2021, 6:05 PM IST

Updated : Nov 11, 2021, 7:29 PM IST

कानपुर देहात: जिले के भोगनीपुर स्थित पुखरांया कस्बे में गुरुवार को एक युवक की ईंट से कूचकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक के परिजनों ने जमीन विवाद में विशेष समुदाय के लोगों पर युवक की हत्या करने का आरोप लगाया है. परिजनों ने पुलिस पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

मामला कानपुर देहात के भोगनीपुर क्षेत्र का है. जहां, राहुल (24) नाम के युवक की पुरानी रंजिश और जमीन विवाद में ईंट-पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी गई. आरोप है कि विशेष समुदाय के दानिश, भूरा समेत करीब 6 लोग गुरुवार की सुबह उसे घर से जबरन उठा ले गए और हत्या कर दी. करीब शाम 4 बजे के आसपास उसका शव बरामद हुआ.

परिजनों का कहना है इससे पूर्व भी कई बार दबंग उनके परिवार के लोगों को परेशान करते थे और जान से मारने की धमकी देते थे. इस संबंध में स्थानीय पुलिस से दो दिन पूर्व भी शिकायत भी की गई, लेकिन उल्टा पुलिस आरोपियों से रुपये लेकर पीड़ित परिवार को सताती रही. पीड़ित परिवार ने पुलिस की मिलीभगत से युवक की हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने, दोषी पुलिसकर्मियों और हत्यारोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की.

कानपुर देहात में युवक की हत्या

युवक की हत्या से परिजनों और इलाकाई लोगों में आक्रोश व्याप्त है. उन्होंने, युवक का शव नेशनल हाईवे-19 पर शव रखकर जाम लगा दिया. जाम और लोगों के हंगामे की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पीड़ित परिवार को समझाने बुझाने का प्रयास किया. हालांकि, परिजनों ने साफ तौर पर मीडिया के सामने पुलिस पर 10 लाख रुपये लेकर मामले को दबाने की कोशिश करने का आरोप लगाया. परिजनों ने कहा-जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलता तब तक वे नेशनल हाईवे से नहीं हटेंगे.

इसे भी पढ़ें-चचेरे भाइयों पर बेटों संग मिलकर भाई की हत्या का आरोप, पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश

एडिशनल एसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया कि पुरानी रंजिश में युवक की हत्या का परिजनों ने आरोप लगाया है. घटना की तप्तीश की जा रही है. विवेचना में जो भी सामने आएगा उसके आधार पर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-शराब के नशे में साले ने बहनोई को फावड़े से की निर्मम हत्या

कानपुर देहात: जिले के भोगनीपुर स्थित पुखरांया कस्बे में गुरुवार को एक युवक की ईंट से कूचकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक के परिजनों ने जमीन विवाद में विशेष समुदाय के लोगों पर युवक की हत्या करने का आरोप लगाया है. परिजनों ने पुलिस पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

मामला कानपुर देहात के भोगनीपुर क्षेत्र का है. जहां, राहुल (24) नाम के युवक की पुरानी रंजिश और जमीन विवाद में ईंट-पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी गई. आरोप है कि विशेष समुदाय के दानिश, भूरा समेत करीब 6 लोग गुरुवार की सुबह उसे घर से जबरन उठा ले गए और हत्या कर दी. करीब शाम 4 बजे के आसपास उसका शव बरामद हुआ.

परिजनों का कहना है इससे पूर्व भी कई बार दबंग उनके परिवार के लोगों को परेशान करते थे और जान से मारने की धमकी देते थे. इस संबंध में स्थानीय पुलिस से दो दिन पूर्व भी शिकायत भी की गई, लेकिन उल्टा पुलिस आरोपियों से रुपये लेकर पीड़ित परिवार को सताती रही. पीड़ित परिवार ने पुलिस की मिलीभगत से युवक की हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने, दोषी पुलिसकर्मियों और हत्यारोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की.

कानपुर देहात में युवक की हत्या

युवक की हत्या से परिजनों और इलाकाई लोगों में आक्रोश व्याप्त है. उन्होंने, युवक का शव नेशनल हाईवे-19 पर शव रखकर जाम लगा दिया. जाम और लोगों के हंगामे की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पीड़ित परिवार को समझाने बुझाने का प्रयास किया. हालांकि, परिजनों ने साफ तौर पर मीडिया के सामने पुलिस पर 10 लाख रुपये लेकर मामले को दबाने की कोशिश करने का आरोप लगाया. परिजनों ने कहा-जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलता तब तक वे नेशनल हाईवे से नहीं हटेंगे.

इसे भी पढ़ें-चचेरे भाइयों पर बेटों संग मिलकर भाई की हत्या का आरोप, पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश

एडिशनल एसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया कि पुरानी रंजिश में युवक की हत्या का परिजनों ने आरोप लगाया है. घटना की तप्तीश की जा रही है. विवेचना में जो भी सामने आएगा उसके आधार पर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-शराब के नशे में साले ने बहनोई को फावड़े से की निर्मम हत्या

Last Updated : Nov 11, 2021, 7:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.