कानपुर देहात: जनपद में भ्रष्टाचार और प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली को लेकर ग्रामीण महिलाएं धरने पर बैठी हैं. जिले के अधिकारियों के खिलाफ हल्ला बोलते हुए हाथों में भ्रष्टाचार बंद करो की तख्तियां लेकर विरोध कर रही हैं.
महिलाएं तब धरने पर बैठीं जब प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इन लोगों को कोई भी लाभ नहीं मिला, जिसकी शिकायत जिले के अधिकारियों से की तो गांव के सभासद ने इन्हें धमका दिया. बाद में ये महिलाएं एक समूह बनाकर गांव में ही धरने पर बैठ गईं.
इसे भी पढ़ें- कानपुर: भाजपा के सांसद और कैबिनेट मंत्री के विवाद की जड़ बना सीओडी पुल
अधिकारियों से शिकायत करने पर धमकाते हैं सभासद
धरने पर बैठी महिलाओं ने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास नहीं मिला है. वो कई सालों से अधिकारियों के चौखट के चक्कर काट रही हैं. गांव के सभासद पर आरोप लगाते हुए बताया कि कई सालों से आवास को लेकर उन्हें टरकाते रहे हैं.
आरोप है कि जब उनकी शिकायत जिले के अधिकारियों से की तो वो धमकाने लगे. आरोप ये भी है कि अधिकारी प्रधानमंत्री आवास को लेकर ग्रामीणों से पैसों की डिमांड करते हैं, जिसको लेकर हम सभी ग्रामीण महिलाएं धरने पर बैठी हुई हैं.