कानपुर देहातः पत्नी के शराब पीने से रोकने पर पति ने लाइसेंसी रायफल से खुद को गोली मार ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मामला जनपद कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र का है. यहां सुनील तिवारी (40) का अक्सर पत्नी रीना देवी से शराब पीने को लेकर विवाद होता था. मृतक के परिजनों के अनुसार पत्नी शराब पीने का विरोध करती थी. पत्नी रीना देवी का कहना था कि दो लड़कियों और एक बेटे पर इसका खराब असर पड़ता था, इस वजह से वह शराब पीने से पति को रोकती थी.
शुक्रवार को भी पति और पत्नी में विवाद हुआ. सुनील तिवारी ने पहले खूब शराब पी और फिर इसके बाद खुद को रायफल से गोली मार ली. इस बारे में अकबरपुर सीओ प्रभात सिंह का कहना है कि आत्महत्या की वजह घरेलू विवाद बताया जा रहा है. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप